ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी सिंगर को नहीं सुनाई गई 3 साल की सजा, गलत रिपोर्टिंग

#MeToo movement के दौरान साल 2018 में मीशा ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की कई न्यूज वेबसाइट्स पर ये खबर पब्लिश हुई कि एक्टर और सिंगर अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी को पाकिस्तान की अदालत ने 3 साल की सजा सुनाई है.

#MeToo movement के दौरान साल 2018 में मीशा ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. कई अन्य महिलाओं ने भी जफर पर इस तरह के आरोप लगाए थे. जफर ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कुछ लोगों पर मानहानि का केस किया था.

कुछ भारतीय न्यूज वेबसाइट्स पर छपी खबरों से इतर दोनों पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई अभी जारी है. पाकिस्तान की अदालत ने इस मामले में अब तक फैसला नहीं सुनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि पाकिस्तानी अदालत ने अली जफर के मानहानि केस में फैसला सुनाते हुए मीशा को 3 साल कारावास की सजा सुनाई है.

अमर उजाला की रिपोर्ट की हेडलाइन थी-  मीटू: अली जफर पर आरोप लगाने वाली गायिका मीशा शफी को तीन साल की कैद की सजा”

International Business Times India ने अपनी रिपोर्ट ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. हालांकि, रिपोर्ट में अंदर लिखा है कि अगर इस केस में मीशा को सजा होती है तो वे 3 साल के लिए जेल जाएंगी.

#MeToo movement के दौरान साल 2018 में मीशा ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट
0
#MeToo movement के दौरान साल 2018 में मीशा ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एबीपी न्यूज और फ्री प्रेस वेबसाइट्स पर भी ये भ्रामक खबर चलाई गई. दोनों ही वेबसाइट्स पर हेडलाइन में लिखा था कि शफी को तीन साल की सजा हुई. लेकिन रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया कि अब तक कोर्ट ने दोषी करार नहीं दिया है.

द वॉल स्ट्रीन जर्नल की रिपोर्ट का गलत अर्थ निकालते हुए डेली मेल ने भी ये खबर पब्लिश की.

#MeToo movement के दौरान साल 2018 में मीशा ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था
खबर का आर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया?

हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि अली जफर पर आरोप लगाने वाली शफी को 3 साल की सजा हुई है.

पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी डॉन में 29 सितंबर, 2020 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक शफी और 8 अन्य आरोपियों पर लगे आरोप अगर सिद्ध होते हैं तो 3 साल तक की सजा हो सकती है.

डॉन की 12 मार्च, 2021 की एक अन्य स्टोरी के मुताबिक, मानहानि का केस सेशन कोर्ट में लंबित है. शफी और अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वे नहीं हुए. मामले की सुनवाई 27 मार्च तक टाल दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉल स्ट्रीट जर्नल के आर्टिकल में भी कहीं नहीं लिखा है कि मीशा शफी को मामले में सजा हो गई है. आर्टिकल में लिखा है कि “if convicted, she could be sentenced to up to three years in prison”.हिंदी अनुवाद - अगर दोषी पाई जाती हैं तो तीन साल तक की सजा हो सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक मीशा शफी ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में भी अपना केस ''कार्यक्षेत्र में महिलाओं के उत्पीड़न'' माने जानी की मांग की थी. हालांकि फैसला आया कि उनका मामला इस अधिनियम के तहत नहीं आता.

मीशा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पाकिस्तानी वेबसाइट Samaa की एक रिपोर्ट शेयर की है. जिसमें मीशा को सजा होने को लेकर किए जा रहे दावों को झूठा बताया गया है.

#MeToo movement के दौरान साल 2018 में मीशा ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीशा के वकील ने भी ट्विटर पर एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए इन सभी दावों को फेक बताते हुए लिखा - पाकिस्तान की अदालत से अब तक ऐसा कोई फैसला नहीं आया है. यहां तक कि इस मामले से जुड़े किसी भी महिला या पुरुष आरोपी को कोर्ट ने दोषी नहीं माना है.

#MeToo movement के दौरान साल 2018 में मीशा ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ ट्विटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि भारत की कुछ वेबसाइट्स पर ये गलत खबर पब्लिश की गई कि अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पाकिस्तानी गायिका को 3 साल की सजा हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×