इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgio Meloni) ने हाल ही में भारत का दौरा किया है. इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पीएम मेलोनी की मुलाकात की एक फोटो सोशल मीडिया पर झूठे दावे से शेयर की जा रही है.
क्या है दावा?: फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने से मना कर दिया.
(ये पोस्ट फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.)
सच क्या है?: ये दावा भ्रामक है. ये फोटो तब खींची गई जब पीएम मेलोनी ने अपने हाथ जोड़े हुए थे और पीएम मोदी हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ा चुके थे. हालांकि, पीएम मोदी के हाथ बढ़ाते ही पीएम मेलोनी ने तुरंत हाथ मिलाया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने पीएम मेलोनी के स्वागत में पीएम मोदी का वीडियो सर्च किया. हमें PMO India के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर एक वीडियो मिला.
इस फुटेज में पीएम मोदी और पीएम मेलोनी को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के दौरान देखा जा सकता है.
वीडियो की शुरुआत में ही देखा जा सकता है कि पीएम मेलोनी कार से उतरती हैं, जिनके स्वागत में खड़े पीएम मोदी उनसे पहली बार हाथ मिलाते हैं.
इसके बाद इटली की पीएम अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मिलकर उनसे भी हाथ मिलाती हैं.
वायरल तस्वीर वीडियो के 7 मिनट 56वें सेकेंड के आसपास की है. जिसके बाद हाथ मिलाकर पीएम मेलोनी कार में बैठ जाती हैं.
यहां पीएम मेलोनी थोड़ी देर के लिए हाथ जोड़ती हैं और पीएम मोदी के हाथ मिलाते ही हाथ भी मिलाती हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि पीएम मोदी और इटली की पीएम की फोटो गलत दावे से शेयर की जा रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)