ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact-Check: राहुल गांधी के एडिटेड वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल

राहुल गांधी के भाषणों के ये वीडियो एडिट किए गए हैं और गलत संदर्भ के साथ शेयर किए जा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भाषण देते हुए दो वीडियो को मिलाकर बना हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पहले वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहते हैं, 'थाली बजाओ, थाली बजाओ, थाली बजाओ... मोबाइल फोन की लाइट ऑन करो, लाइट ऑन करो.'

दूसरे वीडियो में वह कहते हैं, ''रिमोट कंट्रोल पीछे से दबाया जाता है.''

राहुल गांधी के भाषणों के ये वीडियो एडिट किए गए हैं और गलत संदर्भ के साथ शेयर किए जा रहे हैं.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो का सच क्या है?: ये वीडियो एडिट किए गए हैं और गलत संदर्भ के साथ शेयर किए जा रहे हैं.

  • पहले वीडियो में राहुल गांधी को COVID ​​-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर कटाक्ष करते हुए दिखाया गया है.

  • दूसरे वीडियो में उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है कि भारत में मीडिया उद्योगपतियों के कंट्रोल में है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?:

वीडियो 1: हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें 16 नवंबर 2023 को Youtube पर असल वीडियो मिला.

0
  • इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक Youtube चैनल द्वारा शेयर किया गया था और इसमें राहुल गांधी को राजस्थान में भाषण देते हुए दिखाया गया था.

  • वीडियो में 5 मिनट 38 सेकेंड पर वह कहते हैं, "लाखों लोग COVID से पीड़ित हुए. कांग्रेस पार्टी ने क्या किया? भीलवाड़ा मॉडल. हमने घर पर खाने के पैकेट उपलब्ध कराए. युवा कांग्रेस ने कड़ी मेहनत की और घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं पहुंचाईं. नरेंद्र मोदी क्या कहते हैं ? 'थाली बजाओ, थाली बजाओ, थाली बजाओ... मोबाइल फोन की लाइट ऑन करो, लाइट ऑन करो.' क्या मतलब है? क्या इसका कोई मतलब है?"

  • यह साफ है कि वह व्यापक रूप से फैल रहे COVID ​​-19 के प्रकोप को रोकने के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण पर कटाक्ष कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो 2: हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च इस्तेमाल किया, जिससे हमें 30 सितंबर 2023 को Youtube पर इसका भी मूल वीडियो मिला.

  • वीडियो को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक Youtube चैनल द्वारा भी शेयर किया गया था और इसमें राहुल गांधी को मध्य प्रदेश के शाजापुर में भाषण देते हुए दिखाया गया था.

  • 41 मिनट 19 सेकेंड पर राहुल गांधी कहते हैं, "मैंने मीडिया की बात की, मैंने मजाक में कहा कि मीडिया वाले हमारी मीटिंग तो दिखाएंगे नहीं, मोदी जी का चेहरा 24 घंटे दिखेगा, शिवराज का चेहरा 24 घंटे दिखेगा, क्यों ? क्योंकि इनका रिमोट कंट्रोल अडानी जी के हाथ में है. देखिए यह मुस्कुरा रहे हैं, प्रेस वाले मुस्करा रहे हैं, उनकी गलती नहीं है, उन्हें सच्चाई पता है, रिमोट कंट्रोल पीछे से दबाया जाता है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: स्पष्ट रूप से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ये वीडियो एडिट किए गए हैं और गलत संदर्भ के साथ शेयर किए गए हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×