ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी नहीं करने जा रहे लॉकडाउन का ऐलान, एडिटेड है ये बुलेटिन

महाराष्ट्र में लॉकडाउन से जुड़े बुलेटिन का स्क्रीनशॉट एडिट कर गलत दावा किया जा रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल TV9 भारतवर्ष के बुलेटिन का एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना की दूसरी लहर के बाद पिछले साल से भी ज्यादा सख्त देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करने जा रहे हैं.

पड़ताल में सामने आया कि TV9 भारतवर्ष के 17 अप्रैल 2021 के बुलेटिन के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ कर ये अफवाह फैलाई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फेसबुक पर कई यूजर ये बुलेटिन शेयर कर रहे हैं

महाराष्ट्र में लॉकडाउन से जुड़े बुलेटिन का स्क्रीनशॉट एडिट कर गलत दावा किया जा रहा है
पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से हमें TV9 भारतवर्ष का 17 अप्रैल 2021 का न्यूज बुलेटिन मिला. इस बुलेटिन में बताया गया है कि डिप्टी सीएम अजित पवार के मुताबिक, महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन लग सकता है.

वायरल स्क्रीनशॉट में ‘महाराष्ट्र’ की जगह ‘भारत’ शब्द एडिटिंग के जरिए जोड़ दिया गया है. असली बुलेटिन में टेक्स्ट है - ‘महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन’, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा टेक्स्ट है- ‘भारत में लग सकता है लॉकडाउन.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन से जुड़े बुलेटिन का स्क्रीनशॉट एडिट कर गलत दावा किया जा रहा है

वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही पीएम मोदी की फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से पता चला कि ये फोटो 19 नवंबर 2020 मेें हए टेक्नोलॉजिकल समिट की है. इस आयोजन में पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन हुआ था.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन से जुड़े बुलेटिन का स्क्रीनशॉट एडिट कर गलत दावा किया जा रहा है
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे से उलट, 20 अप्रैल को राष्ट्र के नाम हए संबोधन ने राज्यों से अपील की है कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प की तरह इस्तेमाल करें.

पीएम मोदी ने सलाह दी कि राज्यों को जितना हो सके लॉकडाउन से बचना चाहिए और माइक्रो कंटेनमेंट जोन के प्रभाव पर फोकस करना चाहिए.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र, गोआ, कर्नाटक समेत कई राज्यों में सरकारों ने सख्त बंदिशें लागू कर दी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर किया जा रहा देशव्यापी लॉकडाउन का दावा भ्रामक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें