ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवा डॉन के खौफ का बताया जा रहा वीडियो असली घटना नहीं, कॉमेडी वीडियो है

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि देवा डॉन का इतना खौफ है कि पुलिस चालान काटने से पीछे हट गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में देवा डॉन (Deva Don)नाम के गैंगस्टर का इतना खौफ है कि पुलिसकर्मी उसका नाम सुनते ही चालान काटने से पीछे हट गया. बताया जा रहा है कि वीडियो में जिस शख्स का चालान पुलिस काटने जा रही थी वो देवा डॉन की गैंग का सदस्य है. हालांकि, ये दावा झूठा है. वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं है. बल्कि ये एक स्क्रिप्टेड कॉमेडी वीडियो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया है ?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खुद को पुलिसकर्मी बता रहा शख्स एक लड़के को रोककर पूछता है कि वो रोज वहां आकर क्या करता है. कारण न बताने पर चालान काटने की चेतावनी देता है. फिर दोनों में बहस होती है. बाद में लड़का, खुद को पुलिसकर्मी बता रहे शख्स को फोन देकर किसी से बात कराता है. फिर रोकने वाला शख्स सॉरी बोलकर उसे जाने देता है और कहता है पहले बताना चाहिए था कि आप देवा भाई के आदमी हैं.

वीडियो फेसबुक पर अलग-अलग कैप्शन के साथ वायरल है. लेकिन, दावा यही है कि पुलिस ने देवा डॉन के डर से उसकी गैंग के सदस्य को बिना चालाना काटे ही छोड़ दिया. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - पुलिस वाले ने गरीब समझ कर पंगा ले लिया फिर पुलिस वाला हाथ जोड़कर छूटा देवा डॉन का आदमी से

0
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि देवा डॉन का इतना खौफ है कि पुलिस चालान काटने से पीछे हट गई

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

फोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

'धर्मा राम देवासी मालपुरिया' नाम के फेसबुक पेज से शेयर किए गए इस वीडियो को रिपोर्ट लिखे जाने तक 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर करते अन्य फेसबुक पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर ये वीडियो वायरल होने से जुड़ी खबर भी है. हालांकि इस खबर में ये नहीं बताया गया है कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा सही है या गलत. लेकिन खबर की हैडिंग से यही लगता है कि वीडियो सचमुच देवा डॉन की गैंग के सदस्य का है. हालांकि, खबर के आखिर में ये नोट लिखा है कि एनबीटी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि देवा डॉन का इतना खौफ है कि पुलिस चालान काटने से पीछे हट गई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है वायरल वीडियो का सच?

असल में ये एक स्क्रिप्टेड कॉमेडी वीडियो है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वीडियो में दिख रहा लड़का और उसका एक साथी है. इस वीडियो में उसी लोकेशन पर जाकर दोनों ने सीन को रीक्रिएट किया है और बताया है कि कैसे उन्होंने वीडियो शूट की थी.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स महावीर का साथी अपनी आवाज बदलकर पुलिसकर्मी की तरह सवाल पूछता. ये आवाज हूबहू वही है, जो वायरल वीडियो में सुनी जा सकती है. वीडियो के अंत में महावीर का साथी कहता है कि ''हम वीडियो लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए नहीं बल्कि मनोरंजन के लिए बनाते हैं''. यही वीडियो हमें कॉमेडी मास्टर नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Comedy Master नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें इसी कैरेक्टर के और भी कई वीडियो मिले. जिनसे स्पष्ट होता है कि ये कोई असली घटना नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड कंटेंट है.

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि देवा डॉन का इतना खौफ है कि पुलिस चालान काटने से पीछे हट गई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 सितंबर, 2021 को इसी चैनल पर अपलोड किया गया एक और वीडियो हमें मिला. जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहा लड़का खुद बता रहा है कि वीडियो में उससे चालान काटने की बात कह रहा कोई पुलिसकर्मी नहीं बल्कि उसका दोस्त बनवारी चौहान है. वहीं इस लड़के ने खुद का नाम ''महावीर टाइगर'' बताया.

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि देवा डॉन का इतना खौफ है कि पुलिस चालान काटने से पीछे हट गई

अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब

ADVERTISEMENTREMOVE AD

COMEDY MASTER यूट्यूब चैनल के अधिकतर कंटेंट का प्लॉट यही है कि जो भी देवा डॉन की गैंग के सदस्यों के साथ पंगा लेने की कोशिश करता है, देवा डॉन का नाम सुनते ही डर जाता है. कई वीडियोज में ये दिखाया गया है कि पुलिस ने गैंग के सदस्यों को रोका. लेकिन, पुलिसकर्मी की आवाज हर वीडियो में एक जैसी ही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है सोशल मीडिया पर स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना की तरह गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×