बीजेपी की प्रवक्ता की तरफ से पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि कतर (Qatar) में बुर्का पहनकर खबर पढ़ रही एंकर ने भारत में 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' को लेकर चिंता जाहिर की.
हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये तस्वीर न तो हाल की है और न ही इसका पैगंबर को लेकर बीजेपी प्रवक्ता की तरफ से की गई टिप्पणी से कोई संबंध है. असल में ये फोटो अफगानिस्तान में खबर पढ़ रही महिला एंकर की है.
दावा
फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रही महिला कतर की न्यूज एंकर फातिमा शेख हैं. और वे भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर चिंता व्यक्त कर रही हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यही फोटो एक नॉन प्रॉफिट अमेरिकी संस्था नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की वेबसाइट पर छपे आर्टिकल में मिली. इस आर्टिकल में बताया गया था कि ये अफगानिस्तान की न्यूज एंकर खातिरा अहमदी हैं.
दरअसल, अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान ने महिला एंकरों को प्रसारण के वक्त अपना चेहरा ढंकने का आदेश दिया गया था. अमेरिकी संस्था की वेबसाइट पर इस तस्वीर का क्रेडिट न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस (AP) को दिया गया था. हमें यही फोटो AP के अर्काइव में भी मिल गई, यहां भी फोटो के साथ यही जानकारी दी गई है.
फोटो को कतर का बताकर शेयर करने वाले हैंडल @AdvisorZaidu' के ट्वीट पर सबसे ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है. इस ट्विटर हैंडल के बायो में साफ लिखा है कि ''इस अकाउंट से किए गए सभी ट्वीट 100% फेक हैं''
साफ है कि अफगानिस्तान में बुर्का पहनकर खबर पढ़ती महिला एंकर की तस्वीर को कतर का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)