सोशल मीडिया पर डांस करते महिला-पुरुष का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान पुलिस के अधिकारी हीरालाल सैनी का है, जिनका महिला कॉन्सटेबल के साथ एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.
हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है. असल में ये वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर निकिता शर्मा और उनके पिता का है.
दावा
सोशल मीडिया पर ये वीडियो अलग-अलग कैप्शंस के साथ वायरल है. दावा यही किया जा रहा है कि वीडियो में महिला के साथ डांस करता दिख रहा शख्स राजस्थान के डीएसपी हैं. जिनका महिला कॉन्सटेबल के साथ आपत्तिजनक वीडियो सामने आया था.
पड़ताल में हमने क्या पाया?
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें इंस्टाग्राम पर 17 जून को पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला.
ये वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर निकिता शर्मा ने 17 जून को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. कैप्शन से पता चलता है कि वीडियो में उनके साथ डांस उनके पिता कर रहे हैं.
निकिता शर्मा की इंस्टा फीड चेक करने पर उनके पिता के साथ पोस्ट किए गए और भी डांस वीडियो हमें मिले.
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स और राजस्थान में आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद सस्पेंड हुए डीएसपी हीरालाल सैनी की फोटो को मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों शख्स अलग हैं.
वायरल वीडियो में निकिता शर्मा के साथ दिख रहे शख्स उनके पिता ही हैं, इसकी पुष्टि के लिए हमने निकिता से संपर्क किया है. उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा. हालांकि, इंस्टाग्राम पोस्ट में निकिता ने खुद ये लिखा है कि वीडियो में उनके पिता ही हैं.
क्या है राजस्थान DSP के सस्पेंड होने का मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यावर डीएसपी हीरालाल सैनी का एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ स्विमिंग पूल में नहाते हुए कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में महिला का 6 वर्षीय बेटा भी मौजूद था, जिसके साथ भी अश्लील हरकतें होने का दावा किया जा रहा है. डीएसपी हीरालाल और महिला कॉन्सटेबल को सस्पेंड भी कर दिया गया था.
मतलब साफ है - सोशल मीडिया पर पिता और बेटी के डांस करते वीडियो को राजस्थान डीएसपी के आपत्तिजनक वीडियो वाले मामले से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)