सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें दुबई के बुर्ज खलीफा में 'भगवान राम' (Ram) की फोटो दिख रही है. फोटो को हाल में मनाई गई रामनवमी (Ramnavami) का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या है दावा ? : वायरल फोटो को एडिट कर बुर्ज खलीफा में भगवान राम की फोटो जोड़कर दिखाई गई है.
इस गगनचुंबी इमारत की फोटो फरवरी 2016 से ही इंटरनेट पर है.
हमने सच कैसे पता लगाया ? : फोटो को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें फोटो स्टॉक वेबसाइट iStock पर 3 फरवरी 2016 को अपलोड की गई फोटो मिली.
वेबसाइट पर दिए गए फोटो के कैप्शन में बताया गया है कि फोटो 28 दिसंबर 2015 की है और इसमें दुबई स्थित बुर्ज खलीफा टॉवर के रात का व्यू दिख रहा है.
दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि वायरल फोटो को एडिट कर इसमें भगवान राम की फोटो जोड़ी गई है.
बुर्ज खलीफा पर भगवान राम की फोटो दिखाई गई ? : बुर्ज खलीफा के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करने पर हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला.
कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली.
हमने बुर्ज खलीफा के कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट से भी संपर्क किया, उनका जवाब आते ही रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष : बुर्ज खलीफा की फोटो को एडिट कर हाल में मनाए गए रामनवमी से जोड़कर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वहां भगवान राम की फोटो लगाई गई.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)