ADVERTISEMENTREMOVE AD

फर्जी वोटिंग से जोड़कर वायरल बुर्का पहनी महिलाओं का वीडियो पुराना है

वीडियो 14 फरवरी 2022 का है और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान लिया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2024 के लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2024) के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसकर्मी बुर्का पहने दो महिलाओं को एक जगह से बाहर निकालते दिख रहे हैं. वायरल पोस्ट के दावे में यह भी कहा गया है कि यह क्लिप "फर्जी वोटिंग" का है.

वीडियो 14 फरवरी 2022 का है और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान लिया गया था.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

(अन्य दावों के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो की सच्चाई: वीडियो फरवरी 2022 का है और इसमें रामपुर पुलिस को बुर्का पहने महिलाओं के साथ जद्दोजहद करते देखा जा सकता है, इन्होंने कथित तौर पर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान वोटिंग में धोखाधड़ी करने का प्रयास किया था.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: Google Chrome के वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल करके, हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट दिया फिर इनपर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें X पर 15 फरवरी 2022 की एक पोस्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि इसमें रामपुर, उत्तर प्रदेश के विजुअल्स दिखाए गए हैं.

वीडियो 14 फरवरी 2022 का है और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान लिया गया था.

हमें 15 फरवरी 2022 की एक X पोस्ट मिली, जिसमें वही वीडियो था.

(सोर्स: X/Altered by The Quint)

यहां से अंदाजा लेते हुए हमने इस घटना से संबंधित न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढी.

0
  • हमें हिंदी न्यूज वेबसाइट्स (यहां और यहां देखें) की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया था कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान 'फर्जी वोट' डालने का प्रयास करते समय बुर्का पहने दो महिलाओं को पकड़ा गया था.

  • LiveHindustan की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों महिलाएं जो मां और बेटी थीं, इन्होंने उत्तर प्रदेश के रामपुर में GRPG कॉलेज (गवर्नमेंट रजा पीजी कॉलेज) में बूथ पर कई बार वोट डालने का प्रयास किया था.

  • उनमें से एक फर्जी वोट डालने में कामयाब रही, जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने अखबार को बताया था कि दोनों महिलाओं की पहचान मुस्कान और रानी के रूप में की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • दैनिक भास्कर के मुताबिक रविंद्र कुमार ने दूसरों को भी ऐसा करने का प्रयास न करने की चेतावनी दी, क्योंकि मतदान कर्मियों को इसके लिए ट्रेंड किया गया था. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

  • राज्य में दूसरे चरण के मतदान के दौरान इन दो महिलाओं सहित कुल आठ लोगों को चुनावी धोखाधड़ी करते हुए पाया गया था.

  • क्विंट हिंदी ने उत्तरप्रदेश पुलिस से संपर्क किया है और प्रतिक्रिया मिलने पर इस कहानी को अपडेट किया जायेगा.

निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के एक पुराने वीडियो को 2024 के लोकसभा चुनावों के बीच हुई 'वोटिंग में धोखाधड़ी' का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

यह वीडियो 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी भ्रामक दावों के साथ वायरल हुआ था, आप हमारी उस वक्त की फैक्ट-चेक रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×