ADVERTISEMENTREMOVE AD

Recap : UP चुनाव और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुडे़ गलत दावों की पड़ताल

रूस यूक्रेन युद्ध से जुड़े भ्रामक दावों से लेकर फर्जी वोटिंग के दावे के साथ शेयर की गई तस्वीर, सभी का सच जानिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस हफ्ते उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग हुई और नतीजे आए. चुनाव से जुड़े फर्जी दावों के साथ क्विंट की वेबकूफ टीम ने रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े फेक दावों की भी पड़ताल की. एक नजर में जानिए इन सभी का सच

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन के वाइस प्रेसिडेंट की पत्नी की है ये वायरल फोटो?

रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine) जंग के बीच बंदूक रखे सैनिक की वर्दी में एक महिला की फोटो शेयर कर दावा किा जा रहा है कि ये यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी हैं, जो अपनी मातृभूमि के लिए लड़ रही हैं.

फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, ''This is the wife of the Vice President of Ukraine. She is fighting for her Motherland. Massive Respect!''

पड़ताल में हमने पाया कि फोटो में दिख रही महिला यूक्रेन के वाइस प्रेसीडेंट की पत्नी नहीं, बल्कि एक यूक्रेनी सैनिक हैं. इसके अलावा, ये फोटो हाल की नहीं बल्कि पुरानी है और एक ट्रेनिंग रिहर्सल के दौरान खींची गई थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

पुतिन ने कहा- 'गिलगित-बाल्टिस्तान होना चाहिए भारत का हिस्सा'?

एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को बोलते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ''गिलगित-बाल्टिस्तान पोविजनल प्रोविंस के मुद्दे को वीटो" करने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब हमने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि यूक्रेन पर रूस (Russia-Ukraine) के हमले की वजह से देश के अंदर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसलिए, पुतिन ने 28 फरवरी को रूस के शीर्ष अधिकारियों से रूस की अर्थव्यवस्था के बारे में बात की थी.

सबटाइटल जोड़कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि पुतिन ने गिलगित-बाल्टिस्तान मुद्दे पर बात की थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव में हुए फर्जीवाड़े का है ये वीडियो?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च 2022 को हुआ. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बीजेपी (BJP) कैंडिडेट पर लोगों ने वोटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया.

वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है. हमें कई न्यूज ऑर्गनाइजेशन में ऐसी वीडियो रिपोर्ट मिलीं, जिसमें मौजूदा वीडियो में दिख रहे लोग ही दिख रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×