ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कांग्रेस के ये बड़े नेता राहुल गांधी के कदमों में झुक गए?

वेबकूफ: क्या किसी सीनियर नेता ने झुककर छुए राहुल के पैर? जानिए पूरी सच्चाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें कांग्रेस के सीनियर लीडर टीएस सिंहदेव को राहुल गांधी के कदमों में झुकता दिखाया गया है.

इस वायरल तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि सत्ता मिलते ही राहुल के कदमों में झुक गए कांग्रेस के बड़े नेता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रहे हैं. बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी से संबंधित पेजों पर लोग इस तस्वीर को सबसे ज्यादा शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, “48 साल का युवा 78 साल के बुजुर्ग को आशीर्वाद देते हुए.”

दावा सच या झूठ?

सोशल मीडिया पर सीनियर कांग्रेसी नेता का झुककर राहुल गांधी के पैर छूने का दावा सरासर झूठ है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रायपुर के सीनियर जर्नलिस्ट ने क्विंट से बातचीत में बताया कि टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम में राहुल गांधी के पैर नहीं छुए थे. उन्होंने कहा कि झुककर पैर छूने जैसा कुछ भी वहां नहीं हुआ था. उन्होंने कहा:

‘’कार्यक्रम में राहुल के साथ मनमोहन सिंह भी खड़े थे, जिनकी कोई चीज गिर गई थी. शायद वो कागज का कोई टुकड़ा रहा हो, जिसे उठाने के लिए टीएस सिंहदेव झुके थे. वे राहुल गांधी के पैर छूने के लिए मंच पर नहीं झुके थे.’’

वायरल मैसेज मे दूसरा दावा ये है कि टीएस सिंहदेव की उम्र 78 साल है. ये दावा भी गलत है. विधानसभा चुनाव के लिए टीएस सिंहदेव की तरफ से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक उनकी उम्र 67 साल है.

इस वायरल होती तस्वीर को राजस्थान पत्रिका ने भी “टीएस सिंहदेव की सादगी” कैप्शन के साथ पब्लिश किया था. पत्रिका ने तस्वीर को जूम करके दिखाया है कि राहुल गांधी के पैर के पास कुछ गिरा हुआ है, जिसे वो उठा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में 17 दिसंबर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम था. भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस नई कैबिनेट में सीनियर कांग्रेसी नेता टीएस सिंहदेव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी. पार्टी ने छत्तीसगढ़ में किसी को भी डिप्टी सीएम नहीं बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×