ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल के साथ दिख रही अयोध्या जाती ये महिला शाहीन बाग की बिलकिस बानो नहीं

2020 में भी कंगना रनौत समेत कई सोशल मीडिया यूजर ने एक अन्य महिला की फोटो को बिलकिस बानो का बताकर शेयर किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि दोनों तस्वीरों में दिख रही महिला वही बिलकिस बानो (Bilkis Bano) हैं, जो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन के दौरान काफी चर्चा में रही थीं.

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि दोनों ही तस्वीरों में दिख रही महिला बिलकिस बानो नहीं हैं. पहली तस्वीर में अयोध्या जा रही वृद्ध महिला हैं, जिन्हें दिल्ली सीएम केजरीवाल प्रणाम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में पंजाब की किसान मोहिंदर कौर हैं. सोशल मीडिया पर पहले भी मोहिंदर कौर को बिलिकस बानो बताने का झूठा दावा किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

तस्वीरों के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है -

रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,

500 स्कूल का वादा करके 500 से ज्यादा ठेके खुलवायेगा!

पहचान कौन!

मिलिए दिल्ली के ठग की राष्ट्रीय भौजाई बिलकिस बानो से। नहीं पहचाना नहीं?यह भौजाई शाहीन बाग में बिरियानी खा रही थी। किसान आन्दोलन में बादाम का हलवा खा रही थी और अब रामनामी ओढ़े अयोध्या की यात्रा भी कर रही है।

2020 में भी कंगना रनौत समेत कई सोशल मीडिया यूजर ने एक अन्य महिला की फोटो को बिलकिस बानो का बताकर शेयर किया था

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फोटो को इसी दावे से शेयर किया. ऐसे पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल हो रही पहली फोटो की तुलना बिलकिस बानो की असली तस्वीर से करने पर साफ होता है कि दोनों महिलाएं अलग हैं. एक बार फिर पहली तस्वीरों को देखिए.

पहली तस्वीर

2020 में भी कंगना रनौत समेत कई सोशल मीडिया यूजर ने एक अन्य महिला की फोटो को बिलकिस बानो का बताकर शेयर किया था

दावा किया जा रहा है कि ये महिला बिलकिस बानो हैं

सोर्स : स्क्रीनशॉट/'ट्विटर

इस फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें अरविंद केजरीवाल के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से किया गया 3 दिसंबर का पोस्ट मिला. 3 दिसंबर को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं की ट्रेन को हरी झंडी दी थी.

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्री योजना के अंतर्गत अयोध्या जाने वाली पहली ट्रेन में 1000 श्रद्धालुओं को राम मंदिर के दर्शन के लिए भेजा गया था.

2020 में भी कंगना रनौत समेत कई सोशल मीडिया यूजर ने एक अन्य महिला की फोटो को बिलकिस बानो का बताकर शेयर किया था

अरविंद केजरीवाल के फेसबुक अकांउंट से शेयर की गई फोटो

फोटो : फेसबुक/स्क्रीनशॉट

तस्वीरों की तुलना करने परसाफ हो रहा है कि दोनों महिलाएं अलग हैं.

2020 में भी कंगना रनौत समेत कई सोशल मीडिया यूजर ने एक अन्य महिला की फोटो को बिलकिस बानो का बताकर शेयर किया था

क्विंट ये पुष्टि नहीं करता कि पहली तस्वीर में दिख रही महिला कौन हैं, लेकिन ये साफ है कि वो बिलकिस बानो नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तस्वीर

2020 में भी कंगना रनौत समेत कई सोशल मीडिया यूजर ने एक अन्य महिला की फोटो को बिलकिस बानो का बताकर शेयर किया था

तस्वीर में दिख रही इस महिला को बिलकिस बानो बताया जा रहा है 

सोर्स: ट्विटर

फोटो में दिख रही ये महिला मोहिंदर कौर हैं, पंजाब के भटिंडा के एक गांव बहादुरगढ़ की किसान.

क्विंट की वेबकूफ टीम ने 2020 में भी एक दावे की पड़ताल की थी जब मोहिंदर कौर की फोटो को शेयर कर बिलकिस बानो का बताया गया था. ये भ्रामक दावा करने वालों में अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल थीं.

खुद बिलकिस बानो ने दिसंबर 2020 में क्विंट से बातचीत में कहा था कि ये फोटो भटिंडा में हुए उस प्रदर्शन की है, जिसमें वो शामिल हुई थीं.

साफ है कि दूसरी फोटो में दिख रही महिला मोहिंदर कौर हैं, बिलकिस बानो नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×