कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह कन्नड़ में बोल रहे हैं.
क्या कह रहे हैं यूजर्स?: वीडियो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि सिद्धारमैया ने कहा कि वह अगले जन्म में मुस्लिम पैदा होना चाहते हैं. वायरल क्लिप में सिद्धारमैया को कन्नड़ में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अगली पीढ़ी में, मैं एक मुस्लिम के रूप में पैदा होना चाहता हूं."
क्या यह दावा सही है?: नहीं, यह दावा गलत है और इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
सीएम सिद्धारमैया मांड्या में आयोजित गारंटी सम्मेलन में बोल रहे थे और जनता दल (सेक्युलर) - JDS पर निशाना साध रहे थे. उन्होंने एचडी देवेगौड़ा पर बीजेपी के साथ "हाथ मिलाने" के लिए निशाना साधा था.
सीएम ने कहा था कि यह वही देवेगौड़ा हैं जिन्होंने एक बार कहा था कि वह कभी भी ''बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे'' क्योंकि बीजेपी एक ''सांप्रदायिक'' पार्टी है और अगर अगला जीवन मिला तो वह मुस्लिम पैदा होना चाहेंगे.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: सबसे पहले, हमने वायरल वीडियो को कई कीफ्रेमों में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google Browser की मदद से इमेज सर्च किया.
हमने वायरल क्लिप पर TV9 कन्नड़ का लोगो भी देखा.
हमें 10 मार्च को टीवी9 कन्नड़ के यूट्यूब चैनल पर वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
इसे इस टाइटल के साथ अपलोड किया गया था, "मांड्या में गारंटी सम्मेलन में सीएम सिद्धारमैया का भाषण, बीजेपी, JDS और सुमलता अंबरीश की आलोचना." वायरल वीडियो का फ्रेम TV9 कन्नड़ यूट्यूब वीडियो से मेल खाता है.
हमने वायरल वीडियो और YouTube वीडियो में समानताएं ढूंढी, तो ये चीजें चिन्हित हुईं.
वीडियो में 18:00 मिनट के बाद सिद्धारमैया ने 2008 के ऑपरेशन Lotus पर टिप्पणी की थी .
18:26 मिनट पर उन्होंने कहा, ''वे (JDS) उन लोगों में शामिल हो रहे हैं जिन्होंने उनकी सरकार को ही हटा दिया.'' (कन्नड़ से हिंदी में अनुवाद)
18:35 मिनट पर सीएम ने कहा, ''यह वही देवेगौड़ा जी हैं जिन्होंने कहा था, मैं किसी भी कीमत पर बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. अगर कोई जिंदगी है तो अगले जन्म में भी यहीं जन्म लूंगा.'' मैं मुस्लिम पैदा होना चाहता हूं. क्योंकि बीजेपी एक 'सांप्रदायिक' पार्टी है.'
अंत में उन्होंने कहा कि मांड्या की जनता ने कभी भी बीजेपी का साथ नहीं दिया.
साफ है कि वायरल वीडियो में सिद्धारमैया खुद नहीं बल्कि एचडी देवेगौड़ा के बारे में बोल रहे थे.
निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में झूठा दावा किया गया है कि सिद्धारमैया ने कहा कि वह अपने अगले जन्म में मुस्लिम पैदा होना चाहते हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)