कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का 7 साल पुराना एक वीडियो Zee News ने हाल का बताकर चलाया. भारत में लुलु (Lulu) ग्रुप्स का पांचवा मॉल लखनऊ में बनाया गया है. इस मॉल में नमाज पढ़ने से जुड़े विवाद के बीच ये भ्रामक दावा किया गया कि ग्रुप के मालिक ने यूपी सीएम की गाड़ी खुड ड्राइव की, लेकिन केरल (Kerala) सीएम को अपने ड्राइवर के साथ बिठाकर खुद पीछे बॉस की तरह बैठे रहे.
इसके अलावा, गोलगप्पे के पानी में टॉयलेट क्लीनर मिलाते एक शख्स का स्क्रिप्टेड वीडियो भ्रामक कम्यूनल दावे से वायरल हुआ. ब्रिटेन में पीएम बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ये झूठा दावा भी वायरल हुआ कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक पीएम बन गए हैं, जबकि वहां अभी भी की चरणों की वोटिंग बाकी है.
5 साल पुराना एक वीडियो हाल का बताकर इस गलत दावे से शेयर किया गया कि यूपी में कांवड़ियों के ट्रक के सामने एक मुस्लिम ने आत्महत्या कर ली और कांवड़ियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस हफ्ते हमने ऐसे ही तमाम दावों की पड़ताल कर सच आपको बताया. चलिए डालते हैं इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए ऐसे झूठे दावों और उनकी पड़ताल पर एक नजर
Zee News ने चलाया सोनिया गांधी का 7 साल पुराना वीडियो
Zee News ने सोनिया गांधी का एक वीडियो चलाया, जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि वो इंदिरा गांधी की बहू हैं वो किसी से नहीं डरती. दावा किया गया कि सोनिया गांधी ने ये बयान नेशनल हेराल्ड (National Herald) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेशी से पहले दिया है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है. ये वीडियो साल 2015 का है तब सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड केस में अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर ये बयान दिया था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
Lulu Mall के मालिक के बहाने योगी की बड़ाई, क्या है सच?
दो तस्वीरें शेयर की गईं. एक तस्वीर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और दूसरी में केरल सीएम पिनाराई विजयन एक छोटी गाड़ी पर बैठे दिख रहे हैं. दोनों ही तस्वीरों में लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर युसूफ अली एमए भी बैठे दिख रहे हैं. दावा किया गया कि यूसुफ अली केरल सीएम को ड्राइवर के साथ बिठाकर खुद पीछे बैठे. वहीं दूसरी फोटो में जब वो यूपी सीएम के साथ थे तो उन्होंने खुद गाड़ी चलाई.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि योगी आदित्यनाथ वाली फोटो के साथ किया जा रहा दावा तो सही है. लेकिन, सीएम पिनाराई की फोटो को लेकर जो नैरेटिव फैलाया जा रहा है वो सही नहीं है. ये बात सही है कि फोटो में यूसुफ अली को पीछे बैठे देखा जा सकता है, लेकिन जिस शख्स के बगल में पिनाराई बैठे हुए हैं, वो ड्राइवर नहीं, बल्कि UAE के एक मिनिस्टर थनी बिन अहमद अल जेयोदी हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
गोलगप्पे के पानी में टॉयलेट क्लीनर मिलाते शख्स के वीडियो का सच
गोलगप्पे के पानी में टॉयलेट क्लीनर मिलाते एक शख्स का वीडियो शेयर किया गया. दावा किया गया कि टॉयलेट क्लीनर मिलाता ये शख्स मुस्लिम कम्यूनिटी से है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और जागरूकता के लिए बनाया गया है. वीडियो को जिस पेज पर अपलोड किया गया था, उसमें इसी तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं. वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
Rishi Sunak नहीं बने ब्रिटेन पीएम, अभी कई चरणों की वोटिंग बाकी है
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ये गलत दावा किया कि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री घोषित किया जा चुका है.
हालांकि, वायरल दावा गलत है. ये बात सच है कि सुनक इस पद के लिए शीर्ष दावेदार हैं. इसके अलावा, उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी में हुए पहले दो दौर के मतदान में जीत हासिल की है. लेकिन ये दावा गलत है कि उन्हें पीएम घोषित किया जा चुका है.
पार्टी में से एक नए पीएम के चुनाव के लिए कई दौर के मतदान के नतीजे 5 सितंबर 2022 को घोषित किए जाएंगे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
ट्रक के सामने सुसाइड करते मुस्लिम शख्स का 5 साल पुराना वीडियो अभी का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर हाल के बताए जा रहे एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि उत्तरप्रदेश के देवबंद में एक मुस्लिम शख्स ने कावड़ियों के ट्रक के आगे आत्महत्या कर ली. दावा किया गया कि घटना के बाद पुलिस ने कावड़ियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो 5 साल पुराना है. 2017 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो से मिलते हुए विजुअल्स हैं. इन रिपोर्ट्स से ये भी पता चलता है कि कांवड़ियों की गाड़ी के सामने आत्महत्या करने वाले मुस्लिम युवक के परिवार ने आत्महत्या का वीडियो देखने के बाद किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया था.
सहारनपुर (रूरल) के एसपी सूरज राय ने क्विंट से पुष्टि की है कि ये मामला 2017 का है और इसमें कावड़ियों पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)