ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में भांजी संग डांस करते सुशांत?आजतक-TOI का दावा गलत

ये वीडियो साल 2017 का है और इसमें सुशांत के साथ डांस कर रही लड़की उनकी भांजी नहीं, कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़की के साथ माधुरी दीक्षित के गाने 'चने के खेत में' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये लड़की उनकी भांजी है.

हमने पाया कि ये दावा गलत है और वीडियो में लड़की असल में कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये वीडियो साल 2017 का है और इसमें सुशांत के साथ डांस कर रही लड़की उनकी भांजी नहीं, कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर हैं.

दावा

सोशल मीडिया पर ये वीडियो इस दावे के साथ काफी वायरल हो रहा है कि सुशांत अपनी भांजी, मल्लिका के साथ डांस करते देखे जा सकते हैं.

आज तक हिंदी न्यूज की एग्जिक्यूटिव एडिटर, अंजना ओम कश्यप ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो भी देखिए। मामू-भांजी की मस्ती। परिवार का प्यार! सुशांत की सबसे बड़ी बहन रानी की बेटी मल्लिका सिंह के साथ नाचते गाते!


ये कॉपी लिखे जाने तक इस ट्वीट को 76 हजार लाइक्स और 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.

ये वीडियो साल 2017 का है और इसमें सुशांत के साथ डांस कर रही लड़की उनकी भांजी नहीं, कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर हैं.

Times Now चैनल ने भी इस वीडियो को ये कहते हुए ऑन-एयर किया कि सुशांत के परिवार में सब कुछ ठीक था.

ये वीडियो साल 2017 का है और इसमें सुशांत के साथ डांस कर रही लड़की उनकी भांजी नहीं, कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर हैं.

द टाइम्स ऑफ इंडिया और आज तक ने भी इस वीडियो को रिपोर्ट किया.

ये वीडियो साल 2017 का है और इसमें सुशांत के साथ डांस कर रही लड़की उनकी भांजी नहीं, कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर हैं.
ये वीडियो साल 2017 का है और इसमें सुशांत के साथ डांस कर रही लड़की उनकी भांजी नहीं, कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर हैं.

ABP न्यूज हिंदी और इंडिया टीवी ने भी ये कहते हुए वीडियो रिपोर्ट किया कि इसमें सुशांत अपनी भांजी के साथ हैं. हालांकि, उन्होंने बाद में ये वीडियो हटा लिया.

हमें जांच में क्या मिला?

ये वीडियो असल में 2017 का है और इसमें सुशांत के साथ उनकी भांजी नहीं, कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर डांस कर रही हैं.

वायरल वीडियो के एक फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पिंकविला का एक आर्टिकल मिला, जिसमें लिखा था, “सुशांत को यूट्यूबर और कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर के साथ डांस करते देखा गया. दोनों खेतों में माधुरी दीक्षित के पॉपुलर गाने 'चने के खेत में' पर डांस कर रहे थे. लाल टी-शर्ट, ब्लैक जींस और लाल स्नीकर्स पहने, ये वीडियो इस बात का सबूत है कि सुशांत एक जिंदादिल इंसान थे और इससे हम उन्हें और ज्यादा मिस करते हैं.” इस आर्टिकल में वही वीडियो लगा है, जो सोशल मीडिया पर दूसरे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

हमें मनप्रीत तूर का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी मिला, जहां उन्होंने 4 जून 2017 को अपनी और सुशांत की एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों को उन्हें कपड़ों में देखा जा सकता है, जो कि उन्होंने वायरल वीडियो में पहने हैं.

ये वीडियो साल 2017 का है और इसमें सुशांत के साथ डांस कर रही लड़की उनकी भांजी नहीं, कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर हैं.

तूर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी सफाई पेश की. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमने जो कुछ अखबार में पढ़ा उसपर यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन शेयर करने के लिए शुक्रिया.”

इससे साफ होता है कि ये वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×