ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup: अफगान टीम का खर्च कैप्टन मोहम्मद नबी नहीं उठा रहे, गलत है दावा

T20 World Cup 2021 में अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम का ऑफिशियल स्पॉन्सर Sediki Grup है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर टी20 2021वर्ल्डकप (ICC T20 World Cup) से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान टी20 टीम के कैप्टन मोहम्मद नबी ने अफगान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) का खर्च उठाया है, क्योंकि तालिबान (Taliban) ने टीम को स्पॉन्सर करने से मना कर दिया.

तालिबान ने हाल में ही अफगानिस्तान को अपने कब्जे में लिया था. इसके बाद से अफगान क्रिकेट के भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें कहा गया हो कि नबी वर्ल्डकप के लिए टीम का खर्च उठा रहे हैं. इसके उलट, हमें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला, जिसके मुताबिक Sediki Grup, ICC T20 विश्व कप 2021 के लिए टीम को स्पॉन्सर करने जा रहा है.

दावा

दावे में लिखा है, ''क्या आप जानते हैं? तालिबान ने #ICC # T20WorldCup2021 के लिए अफगान क्रिकेट टीम को प्रायोजित करने से इनकार कर दिया, मोहम्मद नबी ने आगे आकर टीम को विश्वकप में लाने के लिए अपने पैसे खर्च किए. वो अपने पैसे से अफगान टीम को स्पॉन्सर कर रहे हैं. अगर ये देश के लिए प्यार नहीं है तो क्या है?"

ये दावा नबी की फोटो के साथ शेयर किया गया है, जिसमें वो रोते हुए दिख रहे हैं.

T20 World Cup 2021 में अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम का ऑफिशियल स्पॉन्सर Sediki Grup है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

इस पोस्ट को कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च करने की कोशिश की, जिनमें नबी के अफगान टीम को स्पॉन्सर करने की बात की गई हो, लेकिन हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली.

इसके बाद, हमने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रायोजकों के बारे में सर्च किया और हमें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट मिला.

14 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस ट्वीट में, ACB (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने घोषणा की थी कि Sediki Grup, 2021 टी20 वर्ल्डकप के लिए अफगान नेशनल टीम को स्पॉन्सर करने जा रहा है.

जून में, ACB ने टी20 वर्ल्डकप को प्रायोजित करने के लिए "इच्छुक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों, व्यावसायिक संस्थाओं" से निविदाएं (टेंडर) मांगी थीं.

हमें अफगान टीम की तस्वीरों मिलीं, जिनमें टीम की जर्सी में Sediki Grup का लोगो देखा जा सकता है.

T20 World Cup 2021 में अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम का ऑफिशियल स्पॉन्सर Sediki Grup है.

अफगान टीम की जर्सी में Sediki Grup का लोगो

(सोर्स: PTI/Altered by The Quint)

हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिसमें ये कहा गया हो कि तालिबान ने टीम को स्पॉन्सर करने या समर्थन करने से इनकार कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान के सदस्यों ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के लिए टीम को बधाई दी है. स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के बाद तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट किया.

तालिबान क्रिकेट खेलने वाली पुरुष टीम के खिलाफ नहीं है, लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद कुछ खेलों की महिला एथलीट या तो छिप गई हैं या देश छोड़कर चली गई हैं. यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि तालिबान इसके पहले जब सत्ता में था तब उसने खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर बैन लगा दिया था.

ACB के हाल में ही चेयरमैन नियुक्त हुए अजीजुल्लाह फाजली ने न्यूज ऑर्गनाइजेशन Al Jazeera को बताया कि तालिबान सरकार ने महिलाओं के खेल, विशेषकर क्रिकेट में ''आधिकारिक रूप से प्रतिबंध'' ने नहीं लगाया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC ने कहा है कि वो एक बैठक में अफगानिस्तान की स्थिति की समीक्षा करेगा और टीम के सदस्य होने की स्थिति पर फैसला करेगा, क्योंकि सभी सदस्य देशों में एक महिला टीम का होना जरूरी है.

इसलिए, ये दावा गलत है कि अफगानिस्तान टीम को 2021 टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने के लिए, टीम के कैप्टन नबी ने स्पॉन्सर किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×