तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना 'बेस्ट फ्रेंड' बताते दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने शेयर कर दावे में कहा है कि दिल्ली शराब घोटाले में अपनी बेटी का नाम आने के बाद, केसीआर अचानक से पीएम मोदी का गुणगान करने लगे हैं.
(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी और एमएलसी के. कविता से पूछताछ की है. ऐसे में ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है? : वीडियो अभी का नहीं, 2018 का है. तब केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथित तौर पर अपमान करने के आरोपों के सवाल के जवाब में ऐसा बोला था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च किया. इससे हमें Times of India पर 4 मार्च 2018 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, तब केसीआर ने पीएम मोदी को ''बेस्ट फ्रेंड'' कहते हुए सफाई दी थी कि उन्होंने पीएम मोदी को लेकर असंसदीय शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था.
हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट Indian Express पर भी मिली, जो 3 मार्च 2018 को पब्लिश हुई थी.
इसके अलावा, हमें Around Telugu नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर 4 मार्च 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला.
इस वीडियो के 31वें मिनट 40 सेकेंड के बाद से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. जहां केसीआर एक पत्रकार को जवाब देते हुए दिख रहे हैं.
केसीआर कहते हैं, ''मैं पीएम मोदी के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं हूं. देश के पीएम के तौर पर मैं उन्हें सम्मान देता हूं. एक और जरूरी चीज मैं आपको बताता हूं कि मैं उनका बेस्ट फ्रेंड भी हूं. लोगों को ये बात नहीं पता होगी किस तरह के मुद्दों पर हम बात करते हैं.''
केसीआर के बयान से जुड़े पुराने ट्वीट भी मिले: हमें पत्रकार रिशिका सदम और पॉल ओमन के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से 2018 में किए गए ट्वीट भी मिले, जिनमें केसीआर के बयान के बारे में बताया गया था.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो 4 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. जिसे हाल का बताकर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि केसीआर ने पीएम मोदी को अपना 'बेस्ट फ्रेंड' बताया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)