ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी को 'बेस्ट फ्रेंड' बताते तेलंगाना सीएम KCR का वीडियो अभी का नहीं

दावा किया गया है कि दिल्ली शराब घोटाले में केसीआर की बेटी का नाम आने के बाद उन्होंने पीएम मोदी को बेस्ट फ्रेंड कहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना 'बेस्ट फ्रेंड' बताते दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने शेयर कर दावे में कहा है कि दिल्ली शराब घोटाले में अपनी बेटी का नाम आने के बाद, केसीआर अचानक से पीएम मोदी का गुणगान करने लगे हैं.

दावा किया गया है कि दिल्ली शराब घोटाले में केसीआर की बेटी का नाम आने के बाद उन्होंने पीएम मोदी को बेस्ट फ्रेंड कहा.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी और एमएलसी के. कविता से पूछताछ की है. ऐसे में ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है? : वीडियो अभी का नहीं, 2018 का है. तब केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कथित तौर पर अपमान करने के आरोपों के सवाल के जवाब में ऐसा बोला था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च किया. इससे हमें Times of India पर 4 मार्च 2018 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, तब केसीआर ने पीएम मोदी को ''बेस्ट फ्रेंड'' कहते हुए सफाई दी थी कि उन्होंने पीएम मोदी को लेकर असंसदीय शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था.

दावा किया गया है कि दिल्ली शराब घोटाले में केसीआर की बेटी का नाम आने के बाद उन्होंने पीएम मोदी को बेस्ट फ्रेंड कहा.

ये रिपोर्ट 4 मार्च 2018 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Times of India)

  • हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट Indian Express पर भी मिली, जो 3 मार्च 2018 को पब्लिश हुई थी.

  • इसके अलावा, हमें Around Telugu नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर 4 मार्च 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला.

  • इस वीडियो के 31वें मिनट 40 सेकेंड के बाद से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. जहां केसीआर एक पत्रकार को जवाब देते हुए दिख रहे हैं.

0
  • केसीआर कहते हैं, ''मैं पीएम मोदी के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं हूं. देश के पीएम के तौर पर मैं उन्हें सम्मान देता हूं. एक और जरूरी चीज मैं आपको बताता हूं कि मैं उनका बेस्ट फ्रेंड भी हूं. लोगों को ये बात नहीं पता होगी किस तरह के मुद्दों पर हम बात करते हैं.''

केसीआर के बयान से जुड़े पुराने ट्वीट भी मिले: हमें पत्रकार रिशिका सदम और पॉल ओमन के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से 2018 में किए गए ट्वीट भी मिले, जिनमें केसीआर के बयान के बारे में बताया गया था.

  • मार्च 2018 का ट्वीट

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो 4 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. जिसे हाल का बताकर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि केसीआर ने पीएम मोदी को अपना 'बेस्ट फ्रेंड' बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×