ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं, ये तस्वीरें बंगाल में प्रदर्शन कर रहे BJP वर्कर्स की नहीं है

क्विंट को ये तस्वीरें व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर पर मिली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता अमित शाह के इशारे पर पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन और तोड़ फोड़ की गई. तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, "ये हैं बीजेपी के सीधे-साधे भोले-भाले कार्यकर्ता, जो एक स्वच्छ छवि वाले नेता "अमित शाह" के इशारे पर शांति पूर्ण तरीके से बंगाल में रोड शो कर रहे हैं!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्विंट को ये तस्वीरें व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर पर मिली है

क्विंट को ये तस्वीरें व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर पर मिली है, लेकिन ये तस्वीरें लोकसभा चुनाव के दौरान ही वायरल हो गई थीं.

दावे में कितनी सच्चाई?

इन तस्वीरों को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है. न तो ये तस्वीरें हाल की हैं और न ही ये अमित शाह के आदेश पर बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाती हैं.

हालांकि, ये सच है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई. 14 मई को कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान विद्यासागर कॉलेज के पास में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुईं थी.

0

जानिए, इन तस्वीरों की सच्चाई

  • पहली तस्वीर बंगाल नहीं, जमशेदपुर की है
क्विंट को ये तस्वीरें व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर पर मिली है

इस इमेज को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर पता चलता है कि इस तस्वीर को साल 2012 में हिंदुस्तान टाइम्स ने पब्लिश्ड की थी. तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के दौरान एक वाहन को नुकसान पहुंचाया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तस्वीर उत्तर प्रदेश की है

ये दूसरी तस्वीर भी गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. कुछ बाते हैं जो बताती है कि ये बंगाल की नहीं बल्कि किसी दूसरे राज्य की है.

क्विंट को ये तस्वीरें व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर पर मिली है

तस्वीर में ध्यान से देखिए,टॉप लेफ्ट साइड में उत्तर प्रदेश के वर्तमान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की तस्वीर है. उपमुख्यमंत्री की तस्वीर के ऊपर लिखा है "सेतु गोमती". जबकि राइट साइड में एक होल्डिंग पर लिखा दिख रहा है "विशाल दर्शन".

2010 की द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोमती नदी के पास झूले लाल पार्क में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यव्यापी रैली की थी. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया था, जब उन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग से रोक दिया गया था. राजनाथ सिंह जैसे सीनियर बीजेपी नेता भी झड़प के दौरान मामूली रूप से घायल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×