सोशल मीडिया पर 9 साल पहले मुंबई (Mumbai) में हुई एक ट्रेन दुर्घटना का एक पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है.
दावा: इस घटना को हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो मुंबई के चर्चगेट स्टेशन का है.
यह एक्सीडेंट हालिया नहीं है बल्कि 28 जून 2015 को हुआ था.
इस दुर्घटना के दौरान पांच यात्री घायल हो गए थे.
रेलवे अधिकारियों ने इस घटना के लिए मानवीय भूल को जिम्मेदार ठहराया था.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें The Guardian की यह रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना को रिपोर्ट किया गया था.
रिपोर्ट में बताया गया था कि घटना रविवार 28 जून 2015 की है.
इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यही वीडियो भी देखा जा सकता है.
इसके साथ ही हमनें जब Youtube पर 'local train derail churchgate' यह कीवर्ड्स सर्च किये तो हमें BBC News, NDTV, Loksatta जैसे कई न्यूज चैनल्स के Youtube पेज पर यही वीडियो नजर आई.
इन सभी Youtube चैनल पर यह वीडियो 09 साल पहले जून 2015 में अपलोड की गई थी.
अभी यह दावा वायरल क्यों ? 09 साल पुराना यह वीडियो अभी इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि हाल ही में ट्रेन दुर्घटना के कई मामले सामने आए हैं.
19 जुलाई 2024 को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा में पटरी से उतर गई थी.
17 जून 2024 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं थीं.
21 जुलाई 2024 को बंगाल के नदिया में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी.
इस वीडियो को इन्हीं हादसों के क्रम में जोड़ने के लिए वायरल किया जा रहा है, जबकि यह वीडियो 09 साल पुराना है.
निष्कर्ष: 2015 में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के वीडियो को हालिया बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)