ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: तवांग सीमा विवाद और भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े भ्रामक दावों का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस हफ्ते के वायरल दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर झड़प और तनाव की खबरें आ रही हैं. अब इन खबरों से जोड़कर सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर होने लगे. सोशल मीडिया पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जुड़े भ्रामक दावे भी इस हफ्ते जारी रहे. एक नजर में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bharat Jodo Yatra में साधु के भेष में नजर आए  राहुल गांधी?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी साधु के भेष में गले में मालाएं पहने दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि हिंदू समुदाय का तुष्टिकरण करने के लिए राहुल इस रूप में नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी की बताई जा रही ये फोटो एडिटेड है. असली फोटो में राहुल सफेद टीशर्ट और काले रंग की पेंट में दिख रहे हैं. फोटो में एडिटिंग के जरिए नामदेव दास त्यागी के शरीर के ऊपर राहुल गांधी का चेहरा जोड़ा गया. 

पूरी पड़ताल यहां देखें

भारत-चीन सीमा पर हुई हालिया झड़प का है ये वीडियो ? 

भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प की दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में चीनी सेना का जवान दूसरे घायल सैनिक की मदद करता दिख रहा है. ये विजुअल्स ऐसे वक्त पर वायरल हैं, जब तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाल में झड़प की खबरें आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की सरकार के नियंत्रण में काम करने वाली मीडिया ने दोनों तस्वीरों और वीडियो को नवंबर 2021 में शेयर किया था. चीन के मुताबिक, ये विजुअल 2020 के है, जब गलवान में दोनों देशों की सेनाओं में झड़प हुई थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तवांग में भारत-चीन सेना के बीच झड़प का नहीं, 2 साल पुराना है ये वीडियो

भारत-चीन सीमा पर चल रहे हालिया तनाव से जोड़कर सैनिकों के बीच हो रही झड़प का एक और वीडियो शेयर हुआ.

ये वीडियो इंटरनेट पर मई 2020 से मौजूद है. तब इसे लद्दाख में भारत-चीन सीमा का बताकर शेयर किया गया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA WC में फ्रांस की जीत की खुशी मनाते रेफरी का है ये वीडियो ?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रेफरी को गोल होने की खुशी में मैदान में दौड़ते देखा जा सकता है. वीडियो को FIFA WC 2022 में फ्रांस की जीत पर खुशी मनाते रेफरी का बताकर शेयर किया जा रहा है.

ये वीडियो 2015 का है और इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का है. वीडियो में रेफरी माइक डीन दिख रहे हैं. फुटबॉल क्लब टॉटनहैम हॉटस्पर ने एस्टन विला के खिलाफ गोल किया था, जिसके बाद उन्हें दौड़ते हुए देखा जा सकता है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×