दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में एक हिंदू लड़के को अपने घर पर भगवा झंडा फहराने के लिए मारा गया. वीडियो के साथ शेयर हो रहे मैसेज में लिखा है, 'वो दिन दूर नहीं है जब हर एक हिंदू को इसी लड़के की तरह सूली पर चढ़ाया जाएगा.'
कई यूजर्स ने इस वीडियो को फेसबुक पर इसी मैसेज के साथ शेयर किया.
क्विंट को वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर भी इस वीडियो को लेकर शिकायत मिली.
सच या झूठ
इस वीडियो को झूठे मैसेज के साथ शेयर किया जा रहा है. ये घटना मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुई थी, जहां कुछ लोगों ने एक बच्चे को उधार न लौटाने पर एक पेड़ से बांधकर मारा था.
हमें क्या मिला?
हमने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर इसा रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें एएनआई की एक रिपोर्ट मिली.
ट्विटर पर सर्च करने के बाद हमें एएनआई का एक ट्वीट मिला, जो 29 मार्च, 2018 को किया गया था.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में पीड़ित की पहचान शमशाद के रूप में हुई थी. शमशाद ने नासीर को 1500 रुपये उधार दिए थे. नासीर जब पैसे नहीं लौटा पाया, तो दोनों में लड़ाई हो गई और शमशाद ने नासीर को पीट दिया.
इसका बदला लेने के लिए नासीर ने अपने दोस्तों के साथ शमशाद को पेड़ से बांधकर मारा. पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)