ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: भारत की जर्जर सड़क का नहीं ये वीडियो

ये वीडियो सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला का है, न कि भारत का.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टूटी सड़क से पानी बाहर स्प्रे होते दिख रहा है. वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि ये वीडियो भारत का है.

ये वीडियो सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला का है, न कि भारत का.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है सच्चाई ? : ये वीडियो सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला का है, न कि भारत का.

हमें कैसे पता चली सच्चाई ?: हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें 13 सितंबर को शेयर किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला.

इस पोस्ट को Noticias en Primicia नाम के पेज ने शेयर किया था. इसमें वायरल वीडियो वाले विजुअल्स शामिल थे, और इसके कैप्शन में लिखा था कि ये वीडियो ग्वाटेमाला का है, जो कि सेंट्रल अमेरिका में एक देश है.

  • इसमें आगे कहा गया है कि पानी एक फटे हुए पाइप से निकल रहा था, जो पैसिफिक रूट पर किलोमीटर 14 पर नेशनल रूट CA-9 के नीचे से गुजर रहा था.

  • हमें यही जानकारी X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर Clima Guatemala पर और फेसबुक पर Rudyvision Noticias Quiche पेज पर भी मिली.

  • यहां से जानकारी लेते हुए, हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें Publi News और Lahora GT की न्यूज रिपोर्ट्स मिली.

  • इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शामिल था, और लिखा था कि 12 सितंबर को भारी बारिश की वजह से ग्वाटेमाला में अलग-अलग जगहों पर नालियां ढह गईं, गड्ढे बन गए और भूस्खलन भी हुआ.

  • इसमें आगे कहा गया है कि पानी पैसिफिक रूट पर किलोमीटर 14 पर नेशनल रूट CA-9 के नीचे से गुजरने वाले टूटे हुए पाइप से आया.

निष्कर्ष : ग्वाटेवाला का एक वीडियो इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि भारत में टूटी सड़क से पानी बाहर आ रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×