सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीवी चैनल पर केंद्र सरकार की आलोचना करती हुई दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है की ये महिला और कोई नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी हैं.
लेकिन असल में वो महिला अतिया अल्वी हैं जो एक समाजिक कार्यकर्ता हैं. वायरल वीडियो में जंतर-मंतर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में चल रहे प्रोटेस्ट को लेकर अतिया अपनी राय “HNP न्यूज चैनल” से साझा कर रहीं थी.
दावा
वायरल वीडियो में महिला को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी हैं.
कांग्रेस नेता और अभिनेत्री नगमा मोरारजी ने यह वीडियो शेयर कर के कैप्शन में लिखा "अटल जी की भतीजी बीजेपी शासन पर अपनी राय दे रहीं हैं" जहां आदमी बेरोजगार है और महिलाएं असुरक्षित.
कई यूजर्स ने भी इस वीडियो को जनवरी 2020 में इस कैप्शन के साथ शेयर किया है.
"माननीय वाजपेई जी की भतीजी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी/ जानिए क्या कहा"
हमने क्या पाया ?
वायरल वीडियो में मौजूद महिला अतिया अल्वी हैं, न कि अटल जी की भतीजी. जैसा कि वायरल पोस्ट में लोगों ने दावा किया था.
ये वीडियो “HNP न्यूज चैनल” ने 3 जनवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया था. वायरल वीडियो के क्लिप्स यहीं से लिए गए हैं.
वीडियो में महिला की पहचान अतिया अल्वी के नाम से बताई गई है. जो जंतर-मंतर पर CAA/NRC के विरोध में प्रोटेस्ट कर रही थीं.
क्विंट ने इस बारे में अतिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में मौजूद महिला वो खुद हैं और उनका अटल बिहारी वाजपेयी से कोई पारिवारिक संबंध नहीं है.
मालूम हो कि वाजपेयी जी की भतीजी करुणा शुक्ला (68 वर्षीय) खुद कांग्रेस पार्टी की नेता हैं. जबकि वायरल वीडियो में मौजूद महिला की उम्र उनसे काफी कम है.
बेशक, वीडियो में मोदी सरकार की आलोचना कर रही महिला को वाजपेयी जी की भतीजी बताकर भ्रमित करने का प्रयास किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)