ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटाए गए संबित पात्रा? सच या झूठ?

संबित पात्रा को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटाए जाने का वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक पेज 'वायरल इन इंडिया' का एक पोस्ट इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि संबित पात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार 23 दिसंबर को फेसबुक पर पोस्ट की गई इस फोटो में लिखा है, 'संबित पात्रा को बीजेपी प्रवक्ता पद से हटाया गया. अब मंदिर कौन बनाएगा? अफसोस.'

दुखद

Posted by Viral In India on Sunday, December 23, 2018

ये स्टोरी लिखे जाने तक इस पोस्ट को 4.8 हजार लोग लाइक कर चुके थे. वहीं 4,191 हजार शेयर और 442 लोग कमेंट कर चुके हैं.

सच या झूठ?

संबित पात्रा को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटाने का ये दावा झूठा है.

23 दिसंबर को भी बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक ट्वीट किया गया, जिसे संबित पात्रा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की हैसियत से संबोधित कर रहे थे.

उनके ट्विटर हैंडल से भी इस बात की पुष्टि होती है. बीजेपी की वेबसाइट पर भी संबित पात्रा का नाम राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की लिस्ट में शामिल है.

द क्विंट ने जब इसकी पुष्टि के लिए उनसे बात की, तो उन्होंने ने भी कंफर्म करते हुए इसे फेक न्यूज बताया.

संबित पात्रा को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटाए जाने का वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है.
अभी भी राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं संबित पात्रा
(फोटो: Twitter)

क्यों फैल रही है ये अफवाह?

इस अफवाह के पीछे केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया जाना हो सकता है. हाल ही में 22 दिसंबर को पार्टी अमित शाह ने रूडी को बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया. पार्टी ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से शुरू होती है.

2014 लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी को हराकर सांसद बने थे. उन्हें स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया, लेकिन फिर कैबिनेट फेरबदल में उनसे ये जिम्मेदारी वापस ले ली गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×