ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP विधायक राजा सिंह की बहन के इस्लाम अपनाने की खबर ‘फेक’ है

नहीं अपनाया है बीजेपी विधायक राजा सिंह की बहन ने इस्लाम 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी विधायक राजा सिंह की बहन, जिनका नाम माया देवी है, उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नहीं अपनाया है बीजेपी विधायक राजा सिंह की बहन ने इस्लाम 

वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है. कोई भी धर्म चुनना हमारा व्यक्तिगत अधिकार है. हमें क्या चुनना चाहिए और क्या नहीं, इस चीज के लिए हमें कोई भी मजबूर नहीं कर सकता. मैं किसी भी दूसरे धर्म से नफरत नहीं करती और न ही मैं किसी राजनीतिक दल का समर्थन करती हूं. मैं मानवता में विश्वास करती हूं. मेरे माता- पिता ने मेरे हर फैसले में मेरा साथ दिया. इसी वजह से मेरा भाई अब हमसे अलग हो गया है.”

दावे में कितनी सच्चाई?

द न्यूज मिनट वेबसाइट ने इस खबर की पड़ताल की है. टीएनएम के मुताबिक, व्हाट्सऐप और फेसबुक पर वायरल हो रही इन फोटो को बदला गया है. ये असली फोटो नहीं है. टीएनएम को जांच करने पर पता चला कि परदे के पीछे छुपी हकीकत कुछ और ही है. असल में वायरल हो रही तस्वीर बीजेपी विधायक राजा सिंह की किसी बहन की नहीं है. ये फोटो आयशा उर्फ अथिरा नाम की एक महिला की है. आयशा केरल के कासरगोड से हैं. उन्होंने 2017 में इस्लाम अपनाया था. धर्म परिवर्तन के बाद आयशा बहुत चर्चा में रही थी और ये मामला केरल हाई कोर्ट तक पहुंच गया था.

द न्यूज मिनट ने इस बारे में राजा सिंह से भी बात की. उन्होंने कहा-

ये पूरी तरह से झूठी खबर है. मैं इस खबर से परेशान हो चुका हूं. मैंने हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग के पास इसकी शिकायत भी दर्ज की है. मैंने आज तक माया देवी नाम की किसी भी महिला के बारे में नहीं सुना है. 

जब राजा सिंह से पूछा गया कि क्या उनकी कोई बहन है, तो उन्होंने कहा, “भारत में सभी हिंदू महिलाएं मेरी बहनें हैं.”

राजा सिंह ने वायरल हो रहे मैसेज पर रिपोर्टर से कहा, "अगर वो लोग फेक न्यूज फैला रहे हैं, तो मैं भी इस तरह की खबरों के खिलाफ प्रतिक्रिया दे सकता हूं." सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने टीएनएम को एक वीडियो भी भेजा है जिसमें ग्राफिक बनाने वाले व्यक्ति के बारे में अपशब्द कहे गए हैं. TNM ने इस वीडियो को पब्लिश नहीं किया है.

कौन हैं बीजेपी विधायक राजा सिंह?

बता दें, तेलंगाना विधानसभा के एकमात्र बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने नफरत भरे बयानों के लिए जाने जाते हैं. 2018 में, उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों को "गोली मारने" के लिए कहा था क्योंकि वो "विदेशी" हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कुरान पर रोक लगाने को और बॉलीवुड फिल्म 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग के बाद तेलंगाना के सिनेमाघरों को जलाने की भी धमकी दी थी. 2017 में भी उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध करने वालों को सिर कलम करने की धमकी दी थी. जानकारी के मुताबिक, उनके ऊपर, साल 2018 में 43 क्रिमिनल केस रजिस्टर हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×