ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल पर जश्न मनाते BJP समर्थकों के वायरल वीडियो का सच

बीजेपी समर्थकों ने यूं लंदन में मनाया एनडीए को बहुमत मिलने का जश्न?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'लंदन में बीजेपी समर्थकों ने लोकसभा चुनावों का एग्जिट पोल देखा'. इस वीडियो में एक पब के अंदर भारी भीड़ बड़ी स्क्रीन पर एग्जिट पोल देखती दिख रही है. वीडियों में स्क्रीन पर एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP supporters watching #ExitPoll2019 @ London पता नही आज तक विदेश में दूसरी पार्टी के समर्थक नही देखा आज तक , आखिर क्यों?

Posted by Bijay Singh on Monday, May 20, 2019

इस वीडियो को 'लंदन में एग्जिट पोल देखते बीजेपी समर्थक' कैप्शन के साथ काफी शेयर किया जा रहा है.

सच या झूठ?

वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. वीडियो में ‘@Athiest_Krishna’ का वॉटरमार्क लगा है, जोकि ट्विटर पर फेमस फोटो और वीडियो एडिटर है.

इस वीडियो टेंपलेट को इससे पहले मार्च में विंग कमांडर अभिनंदव वर्तमान की घर वापसी के लिए इस्तेमाल किया गया था. तब ये दिखाया गया था कि पाकिस्तान से भारत आने पर कमांडर के लिए खुश होते लोग.

क्विंट ने तब भी फैक्ट चेक कर बताया था कि अभिनंदन की वापसी पर शेयर किया जा रहा ये वीडियो झूठा था.

हमें जांच में क्या मिला?

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इससे मिलता-जुलता एक वीडियो मिला. हालांकि, इस वीडियो में क्राउड एक 'डीवीडी वीडियो' लोगो पर चीयर करता दिख रहा है. वीडियो में ये लोगो स्क्रीन पर चार बार बाउंस करता है, जिसपर भीड़ पागल होकर चिल्लाने लगती है.

जब हमने वीडियो को कुछ हिस्सों में डिवाइड किया और फिर रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें रेडिट पर एक वीडियो थ्रेड मिली. इस थ्रेड में एक यूजर ने लिखा कि असली वीडियो या तो यूरो कप फाइनल या वर्ल्ड कप मैच का हो सकता है.

जब हमने यूट्यूब पर 'इंग्लैंड स्कोरिंग वर्ल्ड कप+क्राउड चीयरिंग' कीवर्ड्स के साथ दोबारा सर्च किया, तो हमें इस घटना का असली वीडियो मिला. ये वीडियो 16 जून, 2016 को पब्लिश किया गया था.

इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, 'एश्टन गेट स्टेडियम में यूरो 2016 को देखते और Daniel Sturridge की जीत को सेलिब्रेट करते फैंस.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×