ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब संसद में रविशंकर बोल रहे थे तब अमित शाह सो रहे थे? सच जानिए

सोशस मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें अमित शाह सोते हुए दिखाई दे रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

गृहमंत्री अमित शाह की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जब संसद में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोल रहे थे, तब अमित शाह सो रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ यूजर्स ने अमित शाह का मजाक बनाते हुए बीजेपी समर्थकों से सवाल किया जिन्होंने संसद में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर राहुल गांधी का मजाक बनाया था. बता दें कि गुरुवार, 20 जून को जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद को संबोधित कर रहे थे, तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को फोन इस्तेमाल करते देखा गया था.

कई यूजर्स ने अमित शाह की इस फोटो को शेयर किया.

सच या झूठ?

ये दावा एकदम झूठा है. न अमित शाह संसद में सो रहे थे और न ही ये फुटेज 17वीं लोकसभा की है.

हमें जांच में क्या मिला?

क्विंट हिंदी को पता चला कि जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो संसद के शीतकालीन सत्र से है, जो चुनावों से पहले 11 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच था.

दूसरा, राज्यसभा के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमित शाह सो नहीं रहे हैं. उनकी फोटो तब ली गई जब वो नीचे देख रहे थे. ऐसा उन्हें सोता हुआ दिखाने के लिए किया गया.

यही फोटो सत्र खत्म होने के बाद जनवरी, 2019 में भी वायरल हुई थी.

इससे साफ होता है कि इंटरनेट पर किए जा रहे दावे झूठे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×