ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओबामा प्राइवेट नौकरी करते हैं! सोशल मीडिया पर फैलाया गया झूठ

बराक ओबामा की फोटो लगाकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें ओबामा लैपटॉप पर काम करते दिख रहे हैं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

“अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अब एक प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं और भारत में तो सरपंच की भी पांच पीढ़ी घर बैठकर खाती है.”

एक फेसबुक पेज बीइंग हिंदू ने बराक ओबामा की फोटो लगाकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें ओबामा लैपटॉप पर काम करते दिख रहे हैं. आर्टिकल लिखते वक्त तक इस पोस्ट के 17,000 शेयर हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Posted by Being Hindu on Tuesday, September 11, 2018

एक और फेसबुक पेज इंडिया देखो जिसके करीब 37 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं, उसने भी यही दावा करते हुए पोस्ट किया है:

काश ! भारत के नेता कुछ सीखते इनसे 🙏 *सांकेतिक तस्वीर

Posted by IndiaDekho on Tuesday, September 11, 2018

डोभाल फैन क्लब नाम के फेसबुक पेज ने भी यही पोस्ट शेयर किया है. इसे 3000 से ज्यादा बार शेयर किया गया है.

Posted by Doval Fan Club on Wednesday, September 12, 2018

इस फोटो का दावे से कोई लेना-देना नहीं

ऑल्ट न्यूज ने इस फोटो को रिवर्स सर्च किया और इसे एक पुराना ट्वीट पाया, जो बराक ओबामा ने खुद ट्वीट किया था. ओबामा ने इसे 30 अगस्त 2012 को ट्वीट किया था.

'इंडिया देखो' की फोटो में किए गए दावे से सच्‍चाई काफी अलग है. यह फोटो 13 अगस्त 2013 को ली गई थी. ओबामा अपने परिवार के साथ 8 दिन की छुट्टी पर मरठा के वाइनयार्ड गए थे. दिए गए कैप्शन के मुताबिक, ओबामा रेस्टोरेंट में ऑर्डर सर्व कर रहे थे.

तीसरी फोटो, जो डोवाल फैन क्लब ने पोस्ट की थी, उसमें ओबामा अपनी पत्‍नी मिशेल के साथ घर में रिटायर्ड सैनिकों के लिए खाना परोस रहे थे. ये फोटो शॉन थ्यू ने 23 नवंबर 2016 को खींची थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद ओबामा की जिंदगी

राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद वे कहीं भी जाएं, कहीं भी घूमें, हमेशा मीडिया की नजरों में रहते हैं. ऐसे में अगर बराक ओबामा कोई नौकरी कर रहे होते, तो मीडिया में खबर जरूर रिपोर्ट हुई होती. हमें इससे जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ डील की थी. मिशेल और बराक ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ फिल्म सीरीज बनाने के लिए डील साइन की है. 21 मई, 2018 को रॉयटर्स पर छपी खबर के मुताबिक, “डील से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि ओबामा ने कंटेट बनाने और प्रोडक्शन के लिए करार किया है.”

मिशेल और बराक ने पेंगुइन रेंडम हाउस के साथ लाखों डॉलर की डील भी की है. सीएनएन पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा की पेंशन $207,800 होगी, जो कि उनकी राष्ट्रपति रहते वक्त की तनख्वाह की आधी है.

फेसबुक पेज इंडिया देखो, बीइंग हिंदू अक्सर कई आधारहीन दावे करते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×