ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने जिंदा शख्स का वीडियो शेयर कर कहा-इस कार्यकर्ता की हुई हत्या

ये फोटो पत्रकार अभरो बनर्जी की है, जो जीवित हैं और बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल से आ रही हिंसा और आगजनी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर कई पुरानी तस्वीरों और वीडियो को भी हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

इसी बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से 5 मिनट का एक वीडियो शेयर कर टीएमसी पर हिंसा का आरोप लगाया गया. वीडियो में कुछ लोगों की तस्वीरें हैं, बीजेपी का दावा है कि ये वो पार्टी कार्यकर्ता हैं, जिनकी पिछले 72 घंटों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हत्या की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तकरीबन 2 मिनट 35 सेकंड का वीडियो गुजरने के बाद एक युवक की तस्वीर आती है, जिसे वीडियो में मनिक मोइत्रो बताया गया है. बीजेपी ने दावा किया कि ये पार्टी कार्यकर्ता हैं और टीएमसी से जुड़े कुछ लोगों ने इनकी हत्या कर दी. असल में ये तस्वीर अभरो बनर्जी की है जो कि पत्रकार हैं और जीवित हैं.

ये फोटो पत्रकार अभरो बनर्जी की है, जो जीवित हैं और बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं
पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक 
0

अभरो बनर्जी ने ट्विटर पर ये स्पष्ट किया है कि वे जीवित हैं और कोलकाता में नहीं हैं. अभरो ने ट्विटर पर लिखा

बीजेपी आईटी सेल का दावा है कि मैं मनिक मोइत्रा हूं और सीतलकुची में मारा गया. कृपया इन फेक पोस्ट पर यकीन न करें और चिंता न करें. मैं फिर दोहराता हूं, मैं जीवित हूं (हिंदी अनुवाद)
ये फोटो पत्रकार अभरो बनर्जी की है, जो जीवित हैं और बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं
इस ट्वीट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभरो ने आगे बताया कि वे इस समय सीतलकुची से 1,300 किलोमीटर की दूरी पर हैं. अभरो बनर्जी की वह फोटो भी हमें फेसबुक पर मिली, जो बीजेपी के वीडियो में इस्तेमाल की गई. ये फोटो मार्च 2017 में अपलोड की गई थी.

ये फोटो पत्रकार अभरो बनर्जी की है, जो जीवित हैं और बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं मनिक मोइत्रो?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी का दावा है कि बंगाल में पार्टी कार्यकर्ता मनिक मोइत्रो की चुनाव के बाद हुई हिंसा में हत्या हुई है. पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मनिक सीतलकुची के रहने वाले थे.

हमें पत्रकार अनिंद्या बनर्जी का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें मृत कार्यकर्ता की फोटो भी है. हम ट्वीट को स्टोरी में शामिल नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इसकी तस्वीरें विचलित करने वाली हैं.

इंडिया टुडे की 3 मई की रिपोर्ट में भी मनिक मोइत्रो के नाम का जिक्र है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है?

पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत के नतीजों के बाद राज्य से हिंसा की कई खबरें सामने आ रही हैं. बीजेपी का आरोप है कि ये हिंसा टीएमसी के संरक्षण में कराई जा रही है और इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के घर, दुकानों पर लूटपाट और महिलाओं पर हमले का भी आरोप लगाया है.पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 5 मई को कहा कि हिंसा ममें 14 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है और हिंसा से 1 लाख कार्यकर्ता प्रभावित हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, ममता बनर्जी ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि हिंसा वहां हो रही है जहां बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. टीएमसी का दावा है कि हिंसा में पार्टी के 5 कार्यकर्ता मारे गए हैं. क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे कई फोटो और वीडियो की पड़ताल की है, जिन्हें #BengalisBurning, #PresidentsRuleInBengal, #KhelaHobe जैसे हैशटेग के साथ शेयर किया जा रहा है. हमारी सभी रिपोर्ट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने कुछ घंटों बाद बयान जारी कर कहा है कि अभरो बनर्जी की तस्वीर गलती से उस वक्त उपयोग कर ली गई, जब उनके लिखे एक आर्टिकल को सोर्स के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. स्पष्टीकरण के साथ ही बीजेपी ने अपने दावे पर कायम रहते हुए आगे बयान में कहा - मनिक मोइत्रो टीएमसी कार्यकर्ताओ द्वारा की गई हिंसा के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इसके बाद उन्होंन दम तोड़ दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×