ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैपिंग एक्सरसाइज के इस वीडियो का नहीं है टाटा मेमोरियल अस्पताल से कोई संबंध

वीडियो में दिख रही महिला का नाम मनीषा है, जो एक डायटीशियन और एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टैपिंग एक्सरसाइज के बारे में बात करती दिख रही है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (Tata Memorial Hospital) की ओर से अनुरोध किया गया है कि लोग इस वीडियो को देखें.

वीडियो में एक महिला टैपिंग एक्सरसाइज के अभ्यास और उसके फायदों के बारे में बताती दिख रही है.

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो का टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से कोई संबंध नहीं है. वीडियो में जो महिला दिख रही है वो डॉ. मनीषा हैं. मनीषा हैदराबाद के द परफेक्ट हेल्थ में कंसल्टेंट डायटिशियन और एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ''टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल सभी से इस वीडियो को देखने का अनुरोध करता है. ये कोई सामान्य मैसेज नहीं है. ये बहुत जरूरी है. प्लीज इसे अपने ग्रुप में फॉरवर्ड करें.''

वीडियो में दिख रही महिला का नाम मनीषा है, जो एक डायटीशियन और एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ऐसे ही और फेसबुक और ट्विटर पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

सर्च रिजल्ट में जाकर देखने पर हमें इसी महिला का एक दूसरा फेसबुक वीडियो मिला. इस वीडियो में महिला उन एक्सरसाइज के बारे में बात कर रही थी जिनसे ''शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया और मेनटेन'' किया जा सकता है.

वीडियो के कैप्शन के मुताबिक इसे "The Perfect Health Hyderabad" की ओर से शेयर किया गया था.

वीडियो में दिख रही महिला का नाम मनीषा है, जो एक डायटीशियन और एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हमने "The Perfect Health Hyderabad" को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें गूगल पर ऐसे कई वीडियोज मिले जिनमें यही महिला देखी जा सकती है, लेकिन ये वीडियो लिंक्स ओपन नहीं हो रहे थे.

वीडियो में दिख रही महिला का नाम मनीषा है, जो एक डायटीशियन और एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट हैं.

गूगल पर सर्च रिजल्ट

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/गूगल)

सर्च रिजल्ट में से हमें पता चला कि वीडियो में दिखने वाली महिला का नाम डॉ. मनीषा है जो हैदराबाद में स्थित ओम साईराम परफेक्ट हेल्थ क्लीनिक में डायटिशियन और एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें Silicon India Magazine में उनकी प्रोफाइल मिली, जिसमें रोगियों के इलाज में उनके नजरिए की बात की गई थी. इसमें बताया गया था कि उन्होंने 1995 में ओम साईराम परफेक्ट हेल्थ की स्थापना की थी. इसमें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था.

हमें 'The Perfect Health Hyd Koti' नाम का एक फेसबुक पेज भी मिला. इसमें डॉय मनीषा के कई वीडियो थे. वहीं टाटा मेमोरियल की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स में इनमें से कोई वीडियो नहीं था.

क्या होता है टैपिंग?

टैपिंग को इमोशनल फ्रीडम टेक्नीक (EFT) नाम से भी जाना जाता है. ये शारीरिक और इमोशनल समस्याओं का एक वैकल्पिक इलाज है. हमें इस टेक्नीक पर कई स्टडीज मिलीं, जिनमें कई तरह के दर्द पर इसके असर के बारे में बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका में PTSD की समस्या से जूझ रहे लोगों पर EFT टैपिंग के प्रभावों पर साल 2013 में एक स्टडी की गई थी, जो जर्नल ऑफ़ नर्वस एंड मेंटल डिजीज में पब्लिश की गई थी. इस स्टडी में पाया गया कि EFT से सायकोलॉजिकल डिस्ट्रेस और PTSD सिम्प्टम लेवल को काफी कम करने में मदद मिली.

2016 के एक रिव्यू के मुताबिक, EFT का इस्तेमाल करने से एंग्जायटी में भी काफी कमी देखी गई. इसी तरह के रिजल्ट साल 2019 के एक रिव्यू में भी पाए गए. इसमें पाया गया कि इससे चिंता, अवसाद, पीटीएसडी और दर्द जैसी कई चीजों में कमी देखी गई.

हालांकि, ये तरीका काफी सुरक्षित है, लेकिन इससे बीमारी सही करने के दूसरे तरीकों को रिप्लेस नहीं करना चाहिए. इसका इस्तेमाल सिर्फ ट्रीटमेंट के सहयोग के तौर पर किया जाता है. लोगों को ये सलाह भी दी जाती है कि उन्हें डॉक्टर्स और अपने मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल से बात करनी चाहिए, ताकि ये पता किया जा सके कि उनकी किसी बीमारी में टैपिंग से फायदा होगा या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×