ADVERTISEMENTREMOVE AD

विंग कमांडर पूजा ठाकुर को नहीं मिला एयरफोर्स में परमानेंट कमीशन

26 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दिया था गार्ड ऑफ ऑनर.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

26 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली विंग कमांडर पूजा ठाकुर को वायुसेना ने परमानेंट कमीशन देने से इनकार कर दिया है. परमानेंट कमीशन का मतलब होता है रिटायरमेंट तक सेवा में बने रहना.

पूजा ने भारतीय वायुसेना पर भेदभाव का आरोप लगाया है और इस बात से आहत होकर अब उन्होंने ट्रब्युनल का रुख किया है. ट्रिब्यूनल ने उनकी अपील स्वीकार ली है और इंडियन एयरोफोर्स से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. 

गौरतबल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कही थी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी कहा था कि सेना में महिलओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. लेकिन वायुसेना के इस कदम से ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा है. वायुसेना और थलसेना में अबतक कुल 340 महिला अफसरों को ही परमानेंट कमीशन मिल पाया है.

ओबामा ने की थी तारीफ

गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि यह महिला ऑफिसर गर्व और ताकत की मिसाल है. इस पर पूजा ने कहा था कि ये उनके लिए काफी अहम उपलब्धि है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×