ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में 2 कारों में धमाका, 18 की मौत

दो कारों में हुए धमाके, पहला राष्ट्रपति भवन के पास और दूसरा मशहूर होटल के पास

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में दो कारों में शुक्रवार रात हुए बम विस्फोटों में 18 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए. अमिन एंबुलेंस के निदेशक अब्दिकादिर अब्दिरहमान ने बताया, “अभी तक हम 18 मृत लोगों को अस्पताल ले जा चुके हैं और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला धमाका राष्ट्रपति भवन के पास हुआ, जबकि दूसरा धमाका एक मशहूर होटल के पास हुआ है. इन धमाकों को अंजाम देने वाले हमलावरों में से पांच को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

इन धमाकों में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक एक ब्लास्ट राष्ट्रपति भवन के पास हुआ है और दूसरा मशहूर होटल के पास. 
मोहम्मद अहमद, पुलिस अधिकारी
0

सरकार ने जारी की थी चेतावनी

रिपोर्ट के मुताबिक, इन धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शहाब ने ली है. हाल ही में सोमालिया सरकार की ओर से आतंकियों को चेतावनी जारी की गई थी. इसके कुछ समय बाद ही यह घटना सामने आई है.

दो महीने पहले ही मोगादिशु के मुख्य पुलिस अकादमी में अल-शहाब के एक आतंकी ने घुसकर आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×