सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में दो कारों में शुक्रवार रात हुए बम विस्फोटों में 18 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए. अमिन एंबुलेंस के निदेशक अब्दिकादिर अब्दिरहमान ने बताया, “अभी तक हम 18 मृत लोगों को अस्पताल ले जा चुके हैं और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला धमाका राष्ट्रपति भवन के पास हुआ, जबकि दूसरा धमाका एक मशहूर होटल के पास हुआ है. इन धमाकों को अंजाम देने वाले हमलावरों में से पांच को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
इन धमाकों में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक एक ब्लास्ट राष्ट्रपति भवन के पास हुआ है और दूसरा मशहूर होटल के पास.मोहम्मद अहमद, पुलिस अधिकारी
सरकार ने जारी की थी चेतावनी
रिपोर्ट के मुताबिक, इन धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शहाब ने ली है. हाल ही में सोमालिया सरकार की ओर से आतंकियों को चेतावनी जारी की गई थी. इसके कुछ समय बाद ही यह घटना सामने आई है.
दो महीने पहले ही मोगादिशु के मुख्य पुलिस अकादमी में अल-शहाब के एक आतंकी ने घुसकर आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)