काबुल में विदेशी सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक मिनी बस पर सोमवार सुबह आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया. मिलिट्री बस को निशाना बनाकर किए गए धमाके में 14 लोग मारे गए और कई अन्य जख्मी हो गए.
बस पूर्वी शहर जलालाबाद की ओर जा रही थी. बस यात्री एक विदेशी कंपाउंड के कर्मचारी थे. उसमें नेपाली सुरक्षाकर्मी सवार थे.
पुलिस और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुट गए हैं. घटनास्थल पर दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस बुलाई गई हैं.
19 अप्रैल को भी हुआ था हमला
अफगान राजधानी में इससे पहले भी 19 अप्रैल को हमला हुआ था, जिसमें 64 लोग मारे गए थे और 340 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
उस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी. वर्ष 2001 के अंत में अमेरिकी नेतृत्व में तालिबान को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही वह पश्चिमी देशों के समर्थन वाली काबुल सरकार के खिलाफ बगावत छेड़े हुए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)