चीन के सबसे बड़े बाघ प्रजनन केंद्र हेलोंगजियांग साइबेरियाई बाघ पार्क में एक साल में 50 बाघ के बच्चों का जन्म हुआ है. हेलोंगजियांग प्रांत के पूर्वोत्तर में स्थित इस पार्क में 1,000 से अधिक साइबेरियाई बाघ हैं.
साइबेरियाई बाघों के प्रजनन के लिए उचित सीजन मई और जून है. इन शावकों को अपनी मां के साथ लगभग 100 दिन रहने के बाद अर्ध-जंगली पर्यावरण में भेज दिया जाएगा, ताकि वे भागना और शिकार करना सीख सकें.
यहां वैज्ञानिक हर साल डीएनएस डेटाबेस का इस्तेमाल करते हुए कुछ बाघों का चयन नई पीढ़ी के प्रजनन के लिए करते हैं.
पार्क के मुख्य इंजीनियर लिउ डान ने कहा कि पार्क पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए बाघों की संख्या 1,000 के आसपास रखने की कोशिश करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)