ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान: काबुल में स्कूल के पास ब्लास्ट, 25 लोगों की मौत

घटना शिया बहुल दस्त-ए-बारची इलाके में स्थित सैयद अल-शाहदा स्कूल के पास हुई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक स्कूल के पास हुए बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई युवा स्टूडेंट शामिल हैं. अफगान सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि यह घटना शिया बहुल दस्त-ए-बारची इलाके में स्थित सैयद अल-शाहदा स्कूल के पास हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता गुलाम दस्तीगर नाजारी ने बताया कि धमाके के बाद गुस्साई भीड़ ने एम्बुलेंस पर हमला किया और यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाई की. उन्होंने लोगों से सहयोग करने और एम्बुलेंस को घटना स्थल पर जाने देने की गुहार लगाई.

अरियान और नाजारी ने कहा कि हमले में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. तत्काल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन पहले इसी शिया बहुल इलाके में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

यह हमला यहां बचे 2500 से 3000 अमेरिकी सैनिकों की औपचारिक वापसी शुरू होने के कुछ दिन बाद हुआ है. अमेरिकी सैनिकों की वापसी 11 सितंबर तक पूरी हो जाएगी.

यह वापसी तालिबान के दोबारा ताकतवर होने की आशंका के बीच हो रही है जिसके कब्जे या प्रभाव में करीब आधा अफगानिस्तान है.

(AP के इनपुट्स सहित)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×