ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में अमेरिकन एंबेसी के सामने धमाका, 24 लोगों की मौत

राष्ट्रपति की रैली और अमेरिकन एजेंसी के नजदीक हुए धमाके

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान में सीरियल बम धमाकों की खबर आई है. बड़े बम धमाके में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. ये धमाका अफगानिस्तान के पारवां प्रांत में हुआ है. धमाका उस वक्त हुआ जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी एक रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली से कुछ ही दूरी पर ये धमाका हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि पारवां में हुए धमाके के ठीक बाद अफगानिस्तान में एक और धमाका हुआ. ये धमाका अमेरिकन एंबेसी के नजदीक हुआ है. काबुल में हुए इस धमाके में भी कई लोगों के घायल होने की खबरें हैं. इससे पहले पारवां में हुए धमाके में 30 से भी ज्यादा लोग घायल हैं.

0

आत्मघाती हमलों से दहला अफगानिस्तान

इन दोनों बम ब्लास्ट में आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल किया गया था, जिन्होंने भीड़ में घुसकर खुद को बम से उड़ा दिया. सरकार की तरफ से कहा गया है कि पारवां में हुए धमाके का हमलावर बाइक में सवार था. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है. वहीं बाकी जगहों पर भी बम धमाके होने का शक है. जिसके चलते पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. भीड़भाड़ वाली सभी जगहों पर ये सर्च ऑपरेशन जारी है. जहां बम धमाके हुए हैं, उस पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×