अफगानिस्तान में सीरियल बम धमाकों की खबर आई है. बड़े बम धमाके में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. ये धमाका अफगानिस्तान के पारवां प्रांत में हुआ है. धमाका उस वक्त हुआ जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी एक रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली से कुछ ही दूरी पर ये धमाका हुआ.
बताया जा रहा है कि पारवां में हुए धमाके के ठीक बाद अफगानिस्तान में एक और धमाका हुआ. ये धमाका अमेरिकन एंबेसी के नजदीक हुआ है. काबुल में हुए इस धमाके में भी कई लोगों के घायल होने की खबरें हैं. इससे पहले पारवां में हुए धमाके में 30 से भी ज्यादा लोग घायल हैं.
आत्मघाती हमलों से दहला अफगानिस्तान
इन दोनों बम ब्लास्ट में आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल किया गया था, जिन्होंने भीड़ में घुसकर खुद को बम से उड़ा दिया. सरकार की तरफ से कहा गया है कि पारवां में हुए धमाके का हमलावर बाइक में सवार था. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है. वहीं बाकी जगहों पर भी बम धमाके होने का शक है. जिसके चलते पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. भीड़भाड़ वाली सभी जगहों पर ये सर्च ऑपरेशन जारी है. जहां बम धमाके हुए हैं, उस पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)