ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम पाकिस्‍तान को ‘आतंकी देश’ घोषित करने के पक्ष में नहीं: अमेरिका

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर इस मुद्दे को सुलझाएं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग का समर्थन नहीं करता. साथ ही वह पाकिस्तान जैसे देशों के साथ काम करना जारी रखेगा.

अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान से कश्मीर मसले के अलावा अन्य मुद्दों पर आपस में सार्थक बातचीत किए जाने की अपील की.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किर्बी से जब पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने वाले विधेयक पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया.

पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए एक अॉनलाइन याचिका भी चलाई जा रही है.

आतंकवाद जैसे खतरों से निपटने के लिए हम संबंध‍ित सरकारों के साथ काम करना जारी रखेंगे. कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिका का रुख नहीं बदला है. भारत और पाकिस्तान इस समस्या को निपटाएं. दोनों देशों के बीच अब भी मतभेद हैं. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि हम चाहते हैं कि वे इन मतभेदों पर काम करें. हमारे भी कई देशों के साथ मतभेद हैं, लेकिन हम उन्हें सुलझाने की कोशिश जारी रखते हैं.
किर्बी, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय, अमेरिका

साथ ही किर्बी ने पाकिस्तान की परमाणु सुरक्षा पर भी विश्वास जताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×