ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chicago Shooting: फ्रीडम डे परेड के दौरान फायरिंग में 6 की मौत, 31 घायल

Chicago Shooting: एक बंदूकधारी दुकान की छत से परेड में शामिल लोगों पर अचानक गोलीबारी करने लगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के इलिनॉयस में 4 जुलाई को परेड के दौरान गोलीबारी हुई, इस गोली बारी में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गोली लगने से घायल हुए. लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस परेड के शुरू होने से कुछ देर पहले एक बंदूकधारी एक दुकान से परेड में शामिल लोगों पर गोलीबारी करने लगा. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि परेड में भाग लेने वाले लोग समृद्ध उपनगरीय शहर हाईलैंड पार्क की सड़कों पर गोलियों की बौछार के दौरान अचानक दहशत में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में कुछ परिवार परेड देखते हुए देखे जा सकते हैं, वहीं, अगले ही सीन में वे लोग जमीन से छलांग लगाते हुए और दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में पीछे गोली चलने और लोगों के चीखने की आवाज भी सुनी जा सकती है. अधिकारियों के मुताबिक, इस गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. 31 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लेक काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी "स्वतंत्रता दिवस परेड मार्ग के क्षेत्र में" हुई. हम इसके लिए हाईलैंड पुलिस की साहयता कर रहे हैं. शिकागो के एक उपनगर में चौथी जुलाई की परेड के पास गोलीबारी के दौरान कई लोगों को गोली मार दी गई थी.

शिकागो सन-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाईलैंड पार्क में गोलीबारी के दौरान खून से लथपथ - कुर्सियों, बच्चे के बेबी स्टॉलर और कंबल को पीछे छोड़ते हुए परेड मार्ग से भाग गए. अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खून से लथपथ शव कंबल से ढके हुए थे.

शिकागो सन-टाइम्स ने बताया कि परेड सुबह 10 बजे (यू.एस. समय) के आसपास शुरू हुई, लेकिन गोली चलने के 10 मिनट बाद अचानक रुक गई.

आपको बता दें, गन वायलेंस आर्काइव वेबसाइट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में गन से हर साल लगभग 40,000 मौतें होती हैं, जिनमें आत्महत्या भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×