ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिक्योरिटी पार्टनरशिप AUKUS में भारत और जापान को नहीं किया गया शामिल- अमेरिका

24 सितंबर को होगा पहला इन-पर्सन Quad summit, व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन करेंगे मेजबानी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (US) ने ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन (Australia and Britain) के साथ हाल ही में किये सिक्योरिटी पार्टनरशिप- AUKUS- में भारत या जापान (India or Japan) को शामिल करने से इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव Jen Psaki ने 22 सितंबर को अपने दैनिक मीडिया कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि,

"पिछले हफ्ते हुई AUKUS की घोषणा किसी भी तरह के संकेत के लिए नहीं थी, और मुझे लगता है कि यही मैसेज राष्ट्रपति (बाइडेन) ने (फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल) मैक्रों को भी भेजा है, कि कोई भी अन्य देश इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी पार्टनरशिप में शामिल नहीं होगा"

Jen Psaki इस सवाल का जवाब दे रही थीं कि क्या भारत और जापान जैसे देश (जिनके लीडर इस सप्ताह होने जा रहे क्वाड समिट में शिरकत करने के लिए वाशिंगटन में होंगे) को नए सिक्योरिटी पार्टनरशिप का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं.

गौरतलब है कि 15 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने संयुक्त रूप से ट्राइंगल सिक्योरिटी पार्टनरशिप- AUKUS- के गठन की घोषणा की.

AUKUS पार्टनरशिप के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया को पहली बार न्यूक्लियर पावर से संचालित सबमरीन (पनडुब्बी) का एक बेड़ा मिलेगा. इसके साथ ही न्यूक्लियर सबमरीन रखने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का 7वां देश हो जायेगा.

0

24 सितंबर को होगा पहला इन-पर्सन क्वाड समिट

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में पहले इन-पर्सन (ऑफलाइन आमने-सामने) क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहे हैं.

मेजबान जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में राष्ट्रपति के रूप में दिए अपने पहले भाषण में इसका संकेत दिया कि क्वाड की वार्ता "स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु से लेकर उभरती प्रौद्योगिकियों तक की चुनौतियों" से निपटने पर केंद्रित होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ एक लंबे समय से लंबित मीटिंग भी करेंगे. मॉरिसन की भारत की दो पूर्व निर्धारित यात्राएं रद्द कर दी गई थीं. स्कॉट मॉरिसन ने हालांकि पीएम मोदी को AUKUS की घोषणा के बारे में पहले से जानकारी दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×