अमेरिका के न्यूजर्सी में एक शादी समारोह में अचानक आए गेस्ट को देखकर सब चौंक गए. ये गेस्ट और कोई नहीं, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे. ट्रंप के वहां पहुंचते ही शादी में मौजूद सभी मेहमान ट्रंप और अमेरिका के नारे लगाने लगे.
खास बात ये है कि शादी की थीम भी डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार की थीम – ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ पर आधारित थी. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक दूल्हा-दुल्हन ट्रंप के समर्थक हैं.
दरअसल ट्रंप 21 जुलाई को न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर गोल्फ रिजॉर्ट में थे. उसी रिजॉर्ट में निकोल मरी और पीजे मोंजेली की शादी का रिसेप्शन चल रहा था. इसी दौरान ट्रंप रिसेप्शन में पहुंचे और वहां मौजूद हर शख्स क हैरान कर दिया.
ट्रंप के इस तरह से शादी में पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. ट्रंप ने निकोल और पीजे को अपने पास बुलाया और दोनों से गले मिले. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन समेत सभी मेहमान ट्रंप के समर्थन में नारे लगाने लगे. साथ ही ‘यूएसए’ के नारे भी लगाने लगे.
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन से बात करते हुए जोड़े ने बताया कि वो दोनों राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े समर्थक हैं और उन्होंने कई बार ट्रंप को शादी के लिए न्यौता भेजा. हालांकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो असल में शादी में पहुंच जाएंगे.
ट्रंप इससे पहले भी एक शादी में पहुंच कर मेहमानों को चौंका चुके हैं. 2017 में ट्रंप अमेरिका दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मिलकर फ्लोरिडा के एक क्लब में हो रहे शादी के रिसेप्शन में पहुंच गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में दूल्हा-दुल्हन ने नकली डॉलर के नोट भी उड़ाए जिन पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर बनी हुई थी. इसके अलावा लोगों ने ट्रंप 2020 की टोपी भी पहनी हुई थी.
अमेरिका में 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है, जिसके लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कवायद शुरू हो गई है. वहीं ट्रंप एक बार फिर रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर खड़े हो सकते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)