ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतिहास में पहली बार: अमेरिकी राष्ट्रपति करेंगे हिरोशिमा का दौरा 

अमेरिका ने हिरोशिमा पर 6 अगस्त 1945 को परमाणु बम गिराया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस महीने हिरोशिमा का दौरा करेंगे. इस जापानी शहर का दौरा करने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. अमेरिका ने 1945 में हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था. बीबीसी की एक रपट के अनुसार, यह दौरा ओबामा की 21 मई से 28 मई तक प्रस्तावित एशिया यात्रा का हिस्सा होगा. इस दौरान वह वियतनाम भी जाएंगे.

हिरोशिमा पर 6 अगस्त, 1945 को परमाणु बम गिराया गया था, जिसमें 1,40000 लोग मारे गए थे

दूसरा परमाणु बम नागासाकी पर गिराया गया था, जिसके बाद द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत हो गया था. जिमी कार्टर ने भी हिरोशिमा का दौरा किया था, लेकिन अपने राष्ट्रपतित्व काल के बाद.

बिना परमाणु हथियार के दुनिया में शांति एवं सुरक्षा स्थापित करने के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए ओबामा जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ हिरोशिमा का दौरा करेंगे.
ओबामा के प्रेस सचिव की ओर से जारी बयान

राष्ट्रपति के जनसंपर्क सलाहकार बेन रोड्स ने कहा कि ओबामा द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु बम के इस्तेमाल की चर्चा नहीं करेंगे, लेकिन “साझा भविष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक दूरदर्शी सोच पेश जरूर करेंगे”

ओबामा जापान के आइसे-शिमा प्रायद्वीप में जी-7 देशों के सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×