ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का शपथ लेना हुआ अशुभ, ये 9 चीजें पहले किसी के साथ नहीं हुईं

सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ यह क्या हो रहा है ?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संयुक्त राज्‍य अमेरिका में साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की. उन्‍होंने 20 जनवरी 2017 को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

ट्रंप के लिए फैसलों से अमेरिका ही नहीं, दुनिया के कई देश दुखी हैं. यहां तक कि कुछ अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को फिर से राष्ट्रपति बनाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि यह संभव नहीं है क्योंकि ओबामा दो बार लगातार राष्ट्रपति पद संभाल चुके हैं. अमेरिकी संविधान तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की इजाजत नहीं देता.

ट्रंप को राष्ट्रपति बने तीन हफ्ते बीतने जा रहे हैं लेकिन उनके और अमेरिका के साथ ऐसा कुछ हो रहा, जैसा किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया होगा. राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद ट्रंप के साथ क्या 9 बड़ी बातें हुईं. देखिए..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में ट्रंप पर 52 मुकदमे दर्ज

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के खिलाफ अमेरिका के 17 राज्यों में 52 केस दर्ज हुए हैं. यह आंकड़ा शपथ लेने के दो हफ्ते बाद तक का है. ऐसा पहले किसी राष्ट्रपति के साथ नहीं हुआ.

ट्रंप के फैसले को अदालत ने ठुकराया

ट्रंप का सात मुस्लिम देशों के नागरिकों का अमेरिका में आने से रोक के फैसले को अमेरिकी अदालत ने रविवार को बहाल कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के फैसले को अदालत में चुनौती

ट्रंप के सात देशों पर प्रतिबंध वाले फैसले को जस्टिस डिपार्टमेंट के वकीलों ने सैन फ्रांसिस्को स्थित अमेरिका की निचली अदालत में चुनौती दी थी. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की अमेरिका को धमकी

चीन ने ट्रंप सरकार को दलाई लामा का इस्तेमाल न करने की वॉर्निंग दी है. चीन की तरफ से शनिवार को कहा गया है कि अगर अमेरिका ऐसा करता है तो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान के तेवर हुए आक्रामक

ट्रंप ने शपथ लेने के बाद ईरान के बलिस्टिक मिसाइल के टेस्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था. उसी पर ईरान ने कहा, वह मिसाइलों का टेस्ट करेगा और अगर ईरान पर कोई खतरा मंडराया, तो वह अमेरिका के खिलाफ भी मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूरोपीय देशों ने ट्रंप की खिल्ली उड़ाई

ट्रंप चुनावों के पहले से ही नारा दे रहे है- ‘अमेरिका फर्स्ट’. इस पर यूरोपियन देश नए नए वीडियो बनाकर ट्रंप की खिल्ली उड़ा रहे हैं और ये पूछ रहे हैं कि अगर अमेरिका फर्स्ट, तो ‘सेकंड कौन’ ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी जनता ने ट्रंप का साथ छोड़ा

सीएनएन सर्वे के मुताबिक, अमेरिका के 53 फीसदी लोग ट्रंप के शपथ लेने के बाद किए काम से नाखुश हैं. केवल 44 फीसदी ने ट्रंप का काम से सहमत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई देशों के लोग ट्रंप के खिलाफ सड़क पर उतरे

ट्रंप का सात मुस्लिम देशों का अमेरिका में प्रतिबंध लगाने के बाद दुनिया भर के देश उनका विरोध कर रहे हैं और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें लंदन, पेरिस और हॉन्ग-काॅन्ग जैसे देश भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ के बाद महिलाओं का विरोध

ट्रंप के शपथ लेने के बाद महिला अधिकारों के समर्थन और अमेरिका राष्ट्रपति के विरोध में दुनियाभर से महिलाओं ने मार्च निकाला. इस मार्च में करीब 10 लाख महिलाएं शामिल हुईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×