ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहुल चोकसी के अपहरण के ‘निर्णायक सबूत’ की जानकारी नहीं:एंटीगुआ PM

Mehul Choksi 23 मई को एंटीगुआ से लापता हो गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) पर डोमिनिका में 'अवैध तरीके से देश में घुसने' के आरोप में कार्रवाई चल रही है. चोकसी 23 मई को एंटीगुआ (Antigua) से लापता हो गया था. वकीलों का दावा है कि चोकसी का अपहरण कर उसे डोमिनिका ले जाया गया. हालांकि, एंटीगुआ एंड बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन (Gaston Brown) का कहना है कि चोकसी के अपहरण के किसी 'निर्णायक सबूत' के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संसद में विपक्षी सांसदों के सवालों पर पीएम ब्राउन ने कहा, “मुझे किसी सबूत की जानकारी नहीं लेकिन पब्लिक डोमेन में ये जानकारी है कि मेहुल चोकसी का अपहरण हुआ था.” 

विपक्षी सांसदों ने ब्राउन से पूछा कि क्या स्कॉटलैंड यार्ड या किसी और जांच एजेंसी को चोकसी के अपहरण से जुड़ा कोई सबूत मिला है. इस पर उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि कानूनी एजेंसियों ने अपनी रिसर्च की होगी और शायद उनके पास कुछ संदिग्ध भी होंगे, लेकिन निर्याणक सबूत पर मुझे जानकारी नहीं है."

0

चोकसी को ले जाने वाली नाव वैध रूप से आई: पीएम ब्राउन

पीएम गेस्टन ब्राउन ने कहा कि जिस नाव में मेहुल चोकसी का कथित अपहरण हुआ था, वो एंटीगुआ में वैध रूप से आई थी. ब्राउन ने कहा, "मुझे जानकारी नहीं है कि उस नाव ने देश की सुरक्षा का उल्लंघन किया था या नहीं."

“ये बात जगजाहिर है कि कैरिबियन क्षेत्र में सीमाएं कमजोर हैं क्योंकि अलग-अलग तट हैं और हमारे पास पर्याप्त लोग नहीं हैं.” 
पीएम गेस्टन ब्राउन

ब्राउन ने कहा कि रॉयल एंटीगुआ एंड बारबुडा पुलिस फोर्स ने मेहुल चोकसी के लापता होने की खबर मिलते ही इंटरपोल का येलो नोटिस जारी कराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×