ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से लाखों जानवरों की मौत हो चुकी है. बचाव का काम जारी है लेकिन आग पर बहुत ज्यादा काबू नहीं पाया जा सका है. बड़ी संख्या में जानवरों की मौत और जनजाति के नुकसान को लेकर लोग सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच आग में फंसे जानवरों तक खाना पहुंचाने के एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है.
क्लाइमेट चेंज को लेकर सरकार में गंभीरता की कमी का आरोप लगाते हुए लोग जब न्यू साउथ वेल्स में सड़कों पर उतर आए तो वहां की सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया. न्यू साउथ वेल्स के ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री ने “Rock Wallaby” नाम का एक ऑपरेशन लॉन्च किया है. इसमें कई हेलिकॉप्टर से आग में फंसे भूखे जानवरों के लिए सब्जी और खाना पहुंचाया जा रहा है.
इस ऑपरेशन की एक वीडियो लोकल मीडिया ने ट्वीट की है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल की आग से बर्बाद हुए इलाकों में हेलिकॉप्टर से शकरकंद और गाजर की कई क्रेट गिराईं जाती हैं. इसी वीडियो में कुछ भूखे जानवरों को खाना खाते हुए भी देखा गया.
डेली मेल के मुताबिक, सरकार अभी तक 2,200 किलो सब्जी केपरट्री और वोल्गन वैली, येंगो नेशनल पार्क, कंगारू वैली में और जेनोलान, ओक्सले वाइल्ड रिवर इलाकों के आसपास हवा से गिरा चुकी है.
न्यू साउथ वेल्स के पर्यावरण मंत्री मैट कीन ने डेली मेल को बताया कि आग से हुए नुकसान की वजह से जानवरों के लिए बहुत सीमित खाना ही बचा था.
सरकार के इस कदम को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है.
वहीं, कई लोगों ने हवा से गिराई जा रही सब्जियों से जानवरों को किसी तरह के नुकसान की संभावना को लेकर भी चिंता जताई है.
आग में करीब 50 करोड़ जानवरों की मौत
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के जंगलों में भयानक आग लगी है. इस आग में करीब 50 करोड़ जानवर जलकर मर गए हैं. इसमें हजारों कोआला जानवरों की भी मौत हुई है. हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के ईकोलॉजिस्ट का अनुमान है कि 480 मिलियन (करीब 48 करोड़) स्तनधारी पशुओं, पक्षियों, सरीसृप (रेंगने वाले जीव) की मौत हुई है.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ उत्तरी सिडनी के जंगलों में लगी आग की वजह से हजारों हजार कोआला जानवर आग में जलकर खाख हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)