ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया की संसद में अश्लील हरकत का वीडियो लीक,सरकार पर सवाल

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई संसद में काम करने वाली एक महिला से बलात्कार का मामला सामने आया था

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया की संसद में एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया की रूढ़िवादी सरकार के कर्मचारियों का संसद में अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो लीक हुआ है. वीडियो में एक स्टाफ महिला सांसद की मेज पर हस्तमैथुन कर रहा है.

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई संसद में काम करने वाली एक महिला से बलात्कार का मामला सामने आया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की सरकार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक सहकर्मी द्वारा सरकारी सलाहकार के साथ बलात्कार मामले में कमजोर कदम उठाने को लेकर आरोप झेल रहे प्रधानमंत्री ने इस घटना को ‘अपमानजनक’ और ‘शर्मनाक’ बताया है.

बता दें कि संसद के स्टाफ मेंबर की अश्लील वीडियो और तस्वीरें पहले गठबंधन के सरकारी कर्मचारियों के ग्रुप चैट में शेयर की गई थी. जिसके बाद व्हिसलब्लोअर ने इसे लीक किया और फिर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई न्यूजपेपर और चैनल पर ये खबर सामने आई.

संसद भवन में प्रॉस्टीयूट भी लाते थे

व्हिसलब्लोअर टॉम ने न्यूज आउटलेट्स को बताया कि यौन संबंध बनाने के लिए सरकारी कर्मचारी और सांसद अक्सर संसद भवन के प्रेयर हॉल का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि प्रॉस्टीयूट्स को "गठबंधन के सांसदों को खुश करने के लिए" संसद की बिल्डिंग में लाया गया था. उन्होंने कहा कि "पुरुषों की यह सोच है कि वे जो चाहें कर सकते हैं".

बता दें कि इस वीडियो के लीक होने के बाद महिला सांसद से लेकर देशभर में लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जिसके बाद एक स्टाफ को तुरंत निकाल दिया गया है, और सरकार ने आगे की कार्रवाई का वादा किया है.

महिला मंत्री मारिसे पायने ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ये खुलासा "निराशाजनक से परे" है, उन्होंने कहा कि संसद के वर्कप्लेस कलचर के लिए सरकार द्वारा आदेशित जांच की जरूरत है.

सांसद का गुस्सा फूटा

कैबिनेट मंत्री करेन एंड्रयूज ने कहा कि वह राजनीति में सेक्सिज्म की पूर्ण रूप से विरोध करती हूं, इसलिए ‘मेरी अंतरात्मा मुझे अब चुप नहीं रहने देगी’. उन्होंने कैनबरा में संवाददाताओं से कहा कि सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी को अपने राजनीतिक प्रतिनिधियों के लिए जेंडर कोटा पर विचार करना चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया की संसद में महिला से बलात्कार का मामला

अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की संसद में एक महिला से रेप का मामला सामने आया था. महिला का आरोप है कि उसके सहकर्मी ने संसद परिसर में ही उसका रेप किया था. पीड़ित का आरोप है कि डिफेंस मिनिस्टर लिंडा रेनॉल्ड्स के दफ्तर में मार्च 2019 में उसके साथ रेप किया गया था. आरोपी मॉरिसन की सत्ताधारी लिबरल पार्टी से भी जुड़ा रहा है. इस मामले पर हंगामे के बाद पीएम स्कॉट मॉरिसन ने महिला से माफी मांगी है और जांच कराने का आदेश दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×