ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग के चलते प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा रद्द कर दी है. ये यात्रा 14 जनवरी से शुरू होने वाली थी. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम ने जंगलों में लगी आग के कारण पैदा हुईं असाधारण परिस्थितियों के कारण अपनी यात्रा रद्द की.
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में लगी भीषण आग से अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई पर्यटक फंसे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरिसन 14-16 जनवरी के बीच भारत की यात्रा पर जाने वाले थे.
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 2 जनवरी को आपात स्थिति की घोषणा करते हुए सड़कों को बंद कर दिया है और निवासियों, पर्यटकों को वहां से निकाला जा रहा है.
- 01/05(फोटो: AP)
- 02/05(फोटो: AP)
- 03/05(फोटो: AP)
- 04/05(फोटो: AP)
- 05/05(फोटो: AP)
न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्य के जंगलों में लगी आग ने घरों को तबाह कर दिया और इसके कारण हजारों लोग तथा पर्यटक तटीय क्षेत्र की ओर जाने पर मजबूर हो गए. पर्यटकों से कहा गया है कि वो शनिवार, 4 जनवरी से पहले वहां से निकल जाएं क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है और तेज हवाएं चल सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)