आतंकी धमकी मिलने के बाद लॉस एंजिलिस के सभी पब्लिक स्कूलों को बंद किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह संकल्प लिया है कि वे अपने देश के नागरिकों को खौफजदा नहीं होने देंगे.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को बताया,
राष्ट्रपति इस बात को लेकर संकल्प कर चुके हैं कि वह इस देश और हमारे नागरिकों को आतंकित नहीं होने देंगे. राष्ट्रपति इस दिशा में कई कदम उठा रहे हैं.जोश अर्नेस्ट, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव
स्कूल बंद होने से 6.6 लाख छात्र प्रभावित
दरअसल, एक अज्ञात ई-मेल से धमकी मिलने के बाद लॉस एंजिलिस के सभी पब्लिक स्कूलों को बंद कर दिया गया था. इस कारण 6.6 लाख छात्र प्रभावित हुए. लॉस एंजिलिस अमेरिका के सबसे बड़े स्कूल डिस्ट्रिक्ट में से एक है.
न्यूयॉर्क के स्कूलों को भी ऐसी ही धमकी मिली थी, लेकिन उन्होंने स्कूलों को बंद न करने का फैसला किया. बहरहाल, एफबीआई मामले की जांच कर रही है.
व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा को इस घटना की जानकारी सुबह दी गई. अर्नेस्ट ने कहा,
हमने यह उग्र अभियान आईएसआईएल का मुकाबला करने के लिए, उस संगठन को कमजोर करने के लिए और अंतत: नष्ट करने के लिए शुरू किया है. यह एक संकेत है...यह आपके लिए और अमेरिकी जनता के लिए एक संकेत होना चाहिए कि राष्ट्रपति और संघीय सरकार खतरों से वाकिफ हैं और वे अमेरिकी जनता की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा रहे हैं.जोश अर्नेस्ट, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव
अर्नेस्ट ने एक सवाल के जवाब में कहा, आखिरकर यह राष्ट्रपति की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है. मुझे लगता है कि जब लोग अपने काम पर जाएं, छुट्टियां मनाने जाएं, तो उन्हें यह यकीन होना चाहिए कि दिन के 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन ड्यूटी पर तैनात रहने वाले हमारे अधिकारी हर वह काम कर रहे हैं, जो हमें सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है.
अमेरिका के स्कूली नेटवर्क में अहम स्थान
लॉस एंजिलिस यूनीफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट अमेरिका के सबसे बड़े स्कूली तंत्र में दूसरे स्थान पर है. इसमें 6.6 लाख छात्र किंडरगार्टन से 12वीं तक में हैं और 2.5 लाख छात्र वयस्क शिक्षा कार्यक्रम में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)