ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान का ‘नया पाकिस्तान’, निवेशकों को रिझाने के लिए बेली डांस

पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था के बीच कराया गया है ये समिट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की माली हालत खस्ता है, पैसे जुटाने के लिए पाकिस्तान तरह-तरह की कोशिशें कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान ने अजरबैजान में एक इनवेस्टर समिट कराया ताकी निवेशकों के पैसे पाकिस्तान में निवेश कराए जाएं. पाकिस्तान की सरहद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के इन्वेस्टमेंट समिट में कुछ अलग ही नजारा दिखा जब निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांसर्स को बुलाया गया और बाकायदा मंच पर उनको डांस भी कराया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस समिट को नाम दिया गया 'खैबर पख्तूनवा इनवेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी कॉन्फ्रेंस' जो कि 4 से 8 सितंबर के बीच कराया गया था. पाकिस्तान के पत्रकार गुल बुखारी ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बेली डांसर्स नाच रही हैं और लोग वीडियो भी बना रहे हैं. बुखारी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘‘जब इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को लुभाने के लिए चीफ इकनॉमिस्ट बेली डांस कराए..’’

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान निवेश के लिए कहां तक पहुंच गया है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस पर खूब चर्चा हो रही है.

तीन दशक में सबसे ज्यादा राजकोषीय घाटा

ये वीडियो ऐसे माहौल में वायरल हुआ है जब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है. चीन, यूएई और सउदी अरब जैसे देश भी पाकिस्तान को उबारने के लिए बेल आउट पैकेज दे रहे हैं.

पाकिस्तान का सालाना राजकोषीय घाटा बीते तीन दशकों में सबसे ज्यादा है. साल 2018-19 में ये बढ़कर 8.9 फीसदी तक पहुंच गया. इमरान खान सरकार के एक साल पूरे होने के साथ ही ये आंकड़े भी सामने आए थे जो पाकिस्तान के खस्ता हालत को दिखाते हैं.

इमरान ने जीतने से पहले चुनाव के दौरान पाकिस्तान को गरीबी और भ्रष्टचार से मुक्त कराने के वादे किए थे. इसके उलट वहां इमरान खान की सरकार बनते ही गैस और तेल के दाम आसमान छूने लगे और आम आदमी की जेब और हल्की होती गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×