ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन का ऐलान, अमेरिका की मदद करने वाले अफगानियों को देंगे शरण

अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान से हटाने को लेकर बाइडेन की काफी आलोचना हो रही है,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान के हालात पर अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe biden) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जिन अफगानियों ने अमेरिका की युद्ध में मदद की है कि उनको अमेरिका में शरण दिया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा-

एक बार स्क्रीनिंग और बाकी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद हम उन अफगानों का स्वागत करेंगे, जिन्होंने युद्ध के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की मदद की थी. हम ऐसे ही हैं. अमेरिका की यही पहचान रही है.'
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले रविवार को बाइडेन ने कहा था कि कि सुरक्षा के हालात तेजी से बदल रहे हैं. हम जानते हैं कि आतंकवादी इस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं और निर्दोष अफगान या अमेरिकी सैनिकों को निशाना बना सकते हैं. हम खतरे के बारे में किसी भ्रम में नहीं हैं.

बता दें कि अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान से हटाने को लेकर बाइडेन की काफी आलोचना हो रही है, बाइडेन अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के हटने के फैसले को सही बता रहे हैं, मीडिया से बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि कि अगर हम अब बाहर नहीं निकलेंगे, तो कब निकलेंगे.

जब पत्रकार ने अमेरिकी सैनिकों के काबुल से वापसी को लेकर सवाल किया तो बाइडेन ने कहा रेस्क्यू ऑपरेशन को देखते हुए हमारे और सेना के बीच चर्चा चल रही है. हमारी आशा है कि हमें 31 अगस्त के बाद विस्तार नहीं करना पड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×