ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोरंटो में पीएम मोदी को ‘शुक्रिया’ कहने वाले बिलबोर्ड हटाए गए

बिलबोर्ड लगाए जाने के एक दिन बाद इन्हें हटा दिया गया है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्रेटर टोरंटो इलाके (GTA) में COVID-19 वैक्सीन की डिलीवरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को 'शुक्रिया' कहने वाले नौ बिलबोर्ड लगाए गए थे. अब हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, एक दिन बाद इन्हें हटा दिया गया है. ऐड कंपनी ने ऐसा करने के पीछे 'क्रिएटिव डिजाइन पर कम्युनिटी शिकायतों' को वजह बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिलबोर्ड्स को इंडो-कैनेडियन समुदाय समूह हिंदू फोरम कनाडा (HFC) ने स्पॉन्सर किया था और इसमें पीएम मोदी की तस्वीर के साथ बैकग्राउंड में भारत और कनाडा के झंडे भी थे. इसमें लिखा था, "शुक्रिया, भारत और पीएम नरेंद्र मोदी. भारत-कनाडा दोस्ती जिंदाबाद."

ऐड कैंपेन आउटफ्रंट मीडिया के साथ पार्टनरशिप में था. कंपनी ने 11 मार्च को HFC को ईमेल किया और कहा कि उन्हें ‘क्रिएटिव डिजाइन पर कम्युनिटी कम्प्लेंट्स की वजह से डिजिटल इम्प्रेशन रोकना पड़ेगा.” 

ट्विटर पर कई यूजर ने बिलबोर्ड्स लगाए जाने की सराहना की थी, जबकि कई ने स्पष्ट किया कि इन्हें एक हिंदू समूह ने स्पांसर किया है और भारत की मीडिया के एक धड़े ने इसे किस तरह कवर किया है.

बिलबोर्ड लगाए जाने के एक दिन बाद इन्हें हटा दिया गया है 
0

कुछ और ट्विटर हैंडल्स ने 'सेलेक्टिव रिपोर्टिंग' पर जोर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बिलबोर्ड्स काफी कुछ कहते हैं': केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने बिलबोर्ड की सराहना करते हुए कहा कि 'ये स्वास्थ्य संकट में पीएम मोदी की लीडरशिप दिखाते हैं.'

बीजेपी सांसदों ने भी ट्विटर पर बिलबोर्ड की तारीफ की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×